आयुष्मान भव: मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ  आयोजन 

सीएचसी सिरौलीगौसपुर में 550 फुट फाल के सापेक्ष देखे गए 120 मरीज 

आयुष्मान भव: मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले का हुआ  आयोजन 

बाराबंकी। शासन की मंशा के अनुरूप सीएचसी सिरौलीगौसपुर अधीक्षक डॉ सन्तोष सिंह के नेतृत्व में सी एच सी समेत तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत साप्ताहिक  मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।आयुष्मान भवः साप्ताहिक स्वास्थ्य मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन सीएचसी सिरौलीगौसपुर अधीक्षक  के नेतृत्व में  डाक्टर देवेन्द्र सिंह डॉ  अफजल नोमानी  डाक्टर सन्तोष शुक्ला डाक्टर रश्मी सिंह चीफ फार्मासिस्ट अमित  ने 120 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी यहां का फुट फाल 550रहा  हैं।इस मौके पर शिवाकांत मिश्रा चन्द्रेश वर्मा, शैलेश रावत अभय प्रताप सिंह जोगिन्दर कुमार मौर्य अनूप कुमार जायसवाल छाया गौतम,राजू राजेश कुशवाहा आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य मेले में सहयोग प्रदान किया।
 
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कस्बा बदोसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट राम प्रताप  मिश्रा एल ए राम तीरथ गौतम वार्ड बॉय त्रिभुवन सिंह एएनएम  कौशल्या   देवी एलटी शुभम अवस्थी  धीरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में कुल  70 मरीजों की जांच  करके  उनमें सर्दी जुकाम बुखार से संबंधित दवाओं का वितरण किया गया यहां का फुट फाल 300  रहा।इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में डॉ अन्विता  पांडे वार्ड बॉय राजबहादुर की मौजूदगी में 47 मरीज देख कर के उनमें दवाओं का वितरण हुआ फुट फाल 150 रहा व।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में डॉक्टर  जगदीश  फार्मासिस्ट वीरेन्द्र कुमार श्री वास्तव एल टी राधा गुप्ता वार्ड ब्वाय शिवाकान्त सिंह   की मौजूदगी में 37 मरीज देखे गए ।
 
फुट फाल 140 रहा ।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ ही साथ सर्दी जुखाम बुखार तथा मच्छर जनित बीमारियां तेजी के साथ अपने पांव पसार रही हैं इसलिए आप सभी लोग  साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें  मच्छरों से बचने के लिए फुलस्तीन के कपड़े पहनने के साथ ही साथ रात में मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें उबला हुआ पानी पिए बुखार आने की बार-बार शिकायत होने पर अपनी जांच अवश्य कराएं जिससे समय पर उपचार मिल सके । यदि कहीं पर भी स्वास्थ संबंधी कोई समस्या है तो मुझे समय रहते सूचित करें शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।
 
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में,133 रन से हराया, टेस्ट सीरीज़ पर किया कब्जा
ग्रेनेडा। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन वेस्टइंडीज को 133 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की अजेय...
बालों में सरसों का तेल और मेथी लगाने से क्या होता है? 
"पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक" : मोदी
क्या आपको भी कॉर्न चाट खाना पसंद है? अगर हां, तो....
ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने शांति के लिए वैश्विक एकजुटता पर दिया बल
ताजिया जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और चले लाठी-डंडे महावीर मंदिर में तोड़-फोड़
ट्रंप ने घोषित की 'मेजर डिजास्टर', टेक्सास बाढ़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 70