24 दिसंबर को 14 वां यादव परिचय सम्मेलन का होगा आगाज : राम अवतार यादव

( तरूणमित्र ) गाजियाबाद।

24 दिसंबर को 14 वां यादव परिचय सम्मेलन का होगा आगाज : राम अवतार यादव

यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन को गति देने के लिए सभी यादव बंधुओं को आगे आना चाहिए, इसी के साथ यादव बंधुओं से अनुरोध करते हुए यादव वैवाहिक परिचय सम्मेलन के अध्यक्ष राम अवतार यादव ने अपील की है कि शादी योग्य यादव बच्चों के वायोडाटा समिति को उपलब्ध कराने में यादव समाज मदद करें। और अधिक से अधिक जोड़ों के विवाह कराने का काम करें। जिसके लिए मोबाइल नंबर 9891388008 पर शादी योग्य यादव बच्चों के वायोडाटा सेंड कर सम्मेलन को चार चांद लगाने का काम करें, राम अवतार यादव ने कहा कि 24 दिसंबर को यह 14 वां सम्मेलन होने जा रहा है जिसका स्थान :- वृन्दावन ग्रीन फार्म हाउस जीटी रोड अर्थला मोहन नगर में किया जाएगा, उन्होंने कहा कि हमें इस दिशा में सबसे अधिक कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि कि जितना अधिक हम जागरूक होंगे उतना ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा और समाज में तमाम फैली कुरीतियों को भी खत्म करने का मौका मिलेगा और लोगों की रूचि भी अधिक बढ़ेगी इसलिए हमें सही दिशा में अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए और समाज के प्रति इस जिम्मेदारी को जरूर निभाना चाहिए ताकि समाज के लोग खुशहाली का जीवन जी सकें।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां