मुठभेड़ में घायल होने के बाद पुलिस ने पकड़े दो बदमाश
On
झांसी। बरूआसागर थानाक्षेत्र में बेतवा पुल के पास से एक पिकअप लूटने वाले अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई और इस दौरान गोली लगने से घायल हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप लूट मामले में पीड़ित की तहरीर पर मामला पंजीकृत किया गया था। इसके बाद पिकअप लूटने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर तलाश में लगा दी गयीं थीं। टीम को सूचना मिली कि पिकअप लुटेरे अब पिकअप को पुरानी मऊरानीपुर रोड से मध्य प्रदेश ले जाकर बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनकी घेराबंदी की। पुलिस से घिरा पाकर बदमाश जंगल की ओर भागने लगे और टीम ने इनका पीछा किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गयी पिकअप भी बरामद कर ली गयी है।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 06:01:11
घाना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा...
टिप्पणियां