कड़ाके की ठंड में रात भर राशन के लिए कतार में खड़े रहे ग्रामीण, सोता रहा डीलर
आक्रोशित ग्रामीणों ने राशन दुकानदार के खिलाफ दो घंटे तक किया सड़क जाम
गुमला। जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत छतरपुर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने दो घंटे तक चैनपुर गुमला मुख्य सड़क में जाम लगाकर छतरपुर की डीलर ख्रिस्टिना लकड़ा के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान चैनपुर गुमला मुख्य सड़क में दोनों और वाहनों की कतारे लग गई। हाथ में तख्ती लिए कार्डधारी राशन डीलर की मनमानी नहीं चलेगी, राशन डीलर हमारा हक मारना बंद करो, आपूर्ति विभाग होश में आओ जैसे नारे लगा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग सोमवार की रात दस बजे से राशन लेने के लिए राशन दुकान के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं। हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड में राशन लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में लाभुक रात भर पांच डिग्री तापमान में अलाव ताप कर सुबह होने का इंतजार कर रहे थे । कार्डधारकों का कहना है कि राशन डीलर तानाशाह है , राशन डीलर मेरी मर्जी की तर्ज पर गरीबों को राशन वितरण करता है। पूरे माह में वह सिर्फ एक दिन राशन बांटता है ।
इधर भीषण ठंड में राशन के लिए लाइन लगाकर खड़े ग्रामीण राशन डीलर के तानाशाही रवैया पर काफी उग्र हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज व जिप सदस्य मेरी लकड़ा को दी । मंगलवार अहले सुबह लगभग चार बजे दोनों जनप्रतिनिधि राशन दुकान पहुंचे तो पाया कि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण राशन लेने के लिए सोमवार की रात से ही राशन दुकान के बाहर लाइन लगाकर इंतजार कर रहे हैं। राशन डीलर की इस तानाशाही रवैया का शिकार हो रहे कार्डधारकों को देख दोनों जनप्रतिनिधि हक्का बक्का रह गए। राशन डीलर के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में कड़ाके की ठंड में लोग खड़े थे । लेकिन राशन डीलर अपनी मौज में सोता रहा। उग्र ग्रामीणों ने सुबह पांच बजे छतरपुर में चैनपुर गुमला मुख्य सड़क को जाम कर दिया। कुछ घंटे में ही दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई।
मामले की जानकारी मिलते हैं सुबह लगभग 7:30 बजे चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। बीडीओ श्री सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बुधवार को सुबह नौ बजे से बीडीओ, सीआई, मुखिया व जिप सदस्य की उपस्थिति में सभी लाभुकों को राशन दिलवाया जाएगा। वहीं अगले माह से दूसरे राशन डीलर से राशन दिलवाया जाएगा। राशन डीलर पर उचित कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद बीडीओ ग्रामीणों के साथ राशन दुकान पहुंच कर राशन डीलर को काफी फटकार लगाई।