लोकलाज के भय से नवजात को झाड़ियो में फेंका

सुमेरपुर-हमीरपुर। लोकलाज के भय से किसी ने नवजात शिशु को रात के अंधेरे में देवगांव के पास झाड़ियो में फेंक दिया। ठंड के चलते उसने सिसकते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को दफन किया है। किसी कलयुगी मां ने लोकलाज के भय से शिशु को जन्म देने के बाद देवगांव के समीप झाड़ियों के मध्य बने गड्ढे में फेंक दिया। सर्दी के चलते उसने सिसककर दम तोड़ दिया। सुबह लोगों की जब नजर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया। पत्योरा चैकी इंचार्ज विजय बहादुर ने बताया कि नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद दफन किया गया है। देवगांव के पास नवजात शिशु मिलने की चर्चा पूरे गांव में लोग कलयुगी मां को पानी पीकर कोस रहे हैं।

Tags: Hamirpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां