जब डूब गई फसल तब जागे जिम्मेदार, बंद किया माइनर में पानी

सिंचाई विभाग की बछगांव माइनर की टेल टूटने से जलमग्न हो गई थी 100 हैक्टेअर से अधिक फसल

जब डूब गई फसल तब जागे जिम्मेदार, बंद किया माइनर में पानी

मथुरा। जब किसानों की बडे रकबा में फसल जलमग्न हो गई तब जिम्मेदारों को अपनी लापरवाही का अहसास हुआ और माइनर का पानी बंद करा दिया। अब किसानों की कोई सुनने को तैयार नहीं है। सौंख क्षेत्र के बछगांव में किसानों के मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सैकड़ों किसान बरसात के पानी की निकासी नहीं होने के चलते खातों में फसल नहीं ले पा रहे हैं तो जिन किसानों के खोतों में पानी नहीं था उन किसानों को सिंचाई विभाग की लापरवाही ने रूला दिया। प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता और बछगांव माइनर में लगातार चल रहे पानी ने किसानों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

किसान खेत की बुवाई और प्रशासनिक अधिकारी खेतों से जल निकासी की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। बछगांव माइनर की टेल सौंख के नजदीक आकर समाप्त होती है। पिछले रविवार को माइनर में पानी आ जाने और माइनर के ओवरफ्लो हो जाने से माइनर की टेल के समीप बने खेतों में जलभराव हो गया। इससे किसानों की बुवाई की लागत पूरी तरह मिट्टी में मिल गई। किसानों का कहना है कि कई बार स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

इस बारे में किसान राजेश उर्फ खौना चौधरी ने बताया कि बछगांव माइनर के ओवरफ्लो हो जाने से करीब दो सौ बीघा कृषि योग्य भूमि प्रभावित हुई है। किसान त्रस्त हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। इस बारे में सिंचाई विभाग गोवर्धन के एसडीओ नवीन शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। माइनर की टेल को किसी ने काट दिया था। इससे पानी खेतों में चला गया। मामले की जानकारी होते ही दो दिन पहले बछगांव माइनर में पानी बंद करा दिया है। माइनर से कोई पानी अब खेतों में नहीं जा रहा है।

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
जयपुर । देश की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से संयम और सतर्कता...
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे