बिजली कटौती से गर्मी में उबल रहे लोग

कटौती व ट्रिपिंग से लोग परेशान 

बिजली कटौती से गर्मी में उबल रहे लोग

लखनऊ। विद्वुत विभाग भीषण गर्मी में अपने उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने में असमर्थ है। कागजों पर जरूर 23 घंटे तक बिजली देने का दावा कर रहा है। हकीकत में दिन हो या रात,लाखों लोगों को भीषण गर्मी में बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। आसमान से आग बरस रही है और शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोग गर्मी से बेहाल हैं। रोजाना की बिजली कटौती संकट को और बढ़ा देती है। लोगों द्वारा बताया गया कि देर रात बालाघाट, राधाग्राम,ठाकुरगंज सब स्टेशन क्षेत्र में बिजली भी दिन में घंटों गुम रहती है जिससे परेशानी और दूगनी हो जाती है।

पसीने से तरबतर लोग दिन भर परेशान रहते हैं। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के भी आदेश को दरकिनार कर रहे हैं सात से आठ घंटे लाइट मिलती है वह भी बीच-बीच में लाइट 20-20 मिनट 10 मिनट गायब हो जाती है लगभग 25000 की आबादी गर्मी से बेहाल है। वहीं तीनों उपकेंद्रों के जई का कहना है। कि एक किलों वाट पर दो-दो एसी व फ्रीज व अन्य सुविधा उपकरण चला रहें है। जिसके कारण बार ट्रांस्फार्मर पर अधिक लोड पड़ने से शॉर्ट सर्किट हो रहा है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां