भाजपा का संकल्प पत्र मोदी जी का गारण्टी कार्ड है - समीर सिंह

भाजपा का संकल्प पत्र मोदी जी का गारण्टी कार्ड है - समीर सिंह

बस्ती - भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व जिला प्रभारी समीर सिंह और जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने भाजपा का संकल्प पत्र को लेकर बस्ती में प्रेस वार्ता की इस दौरान उन्होंने कहा की मोदी जी का गारण्टी कार्ड है। इसका एक-एक शब्द सत्य को समर्पित है। भाजपा सिर्फ वादा ही नही करती, उसे 100%  पूरा भी करती है। पूर्व में जितने भी वादे किए उन्हे मोदी जी की सरकार ने पूरा किया है। लोकल स्तर पर भी जिले में सडको का जाल बिछा है तथा यहाँ के जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार विकास के कार्य हो रहे है।  कहाँ की हमारे संकल्प पत्र में इस बार मुफ्त राशन योजना जारी रहेगी, जन औषधि केंद्रो पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट की दवाई मिलती रहेगी और उनका विस्तार होगा। 3 करोड़ और नए पीएम आवास बनेंगे, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा, आयुष्मान योजना जारी रहेगी। बिजली बिल जीरो हो और उसके साथ उपभोक्ता कमाई भी कर सके इसलिए पीएम सूर्य घर योजना में 1 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए उस पर तेजी से काम होगा। मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रुपए होगी। स्वनिधि योजना में 50 हजार की लिमिट को बढ़ाया जाएगा और शहरों से छोटे कस्बों और गांवों तक ले जाया जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ आगे भी मिलता रहेगा। भाजपा ने ट्रांसजेंडर को पहचान देने का काम किया है। अब उन्हें आयुष्मान योजना का भी लाभ मिलेगा। भ्रष्टाचारियों पर निरंतर सख्त कार्रवाई होती रहेगी यह मोदी की गारंटी है। भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। रोजगार के अवसर बढ़ाएगें, निर्यात को देंगे बढ़ावा, ईमानदार करदाता का सम्मान करेंगे। इन विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस दौरान प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, लोकसभा संयोजक केडी चौधरी, विवेकानन्द वर्मा, अमृत कुमार वर्मा, नितेश शर्मा, मनमोहन श्रीवास्तव काजू, विशाल श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News