आशीर्वाद समारोह मे सम्मानित हुए मेधावी

आशीर्वाद समारोह मे सम्मानित हुए मेधावी

बस्ती - शनिवार को नगर पंचायत कप्तानगंज के आदिशक्ति नगर वार्ड में स्थित माँ गायत्री इंटर कालेज नकटीदेई में वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा मे जिले एव्ं स्कूल मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओ को गोष्ठी आयोजित कर उन्हे व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। 
शनिवार को माँ गायत्री इंटर कालेज मे बोर्ड परीक्षा परिणाम में हाई स्कूल एव्ं इंटर्मीडिएट में जनपद एव्ं स्कूल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्राओ एव्ं छात्रों को विद्यालय द्वारा प्रमाणपत्र मैडल दे कर मेधावी छात्रों का हौसला बढाया। हाई स्कूल की छात्रा  प्रतिष्ठा चौधरी ने 575 अंको से सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जनपद मे चौथा तथा अपने स्कूल मे पहला स्थान प्राप्त किया, नेहा यादव ने 568 अंको से जिले में नौवां तथा स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया, शिवानी उपाध्याय ने 560 अंको से स्कूल मे तीसरा स्थान, सविता वर्मा 557 अंको से चौथा स्थान, पावनी मिश्र ने 554 अंको से स्कूल में पंच्वाँ स्थान प्राप्त किया। इंटरमिडिएट में रीमा यादव ने470  अंको से जनपद में पांचवा व अपने स्कूल मे पहला स्थान प्राप्त किया, खुशबु यादव ने 466 अंको से स्कूल में दूसरा स्थान, गौरी त्रिपाठी को 454 अंको से स्कूल मे तीसरा स्थान, अंशिका ओझा को, 447 अंको से चौथा स्थान तथा गायत्री दुबे को 446 अंको से स्कूल में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। मेधावी सम्मान एव्ं आशीर्वाद समारोह के दौरान  प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार मिश्र ने सभी छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर शुभकामना दिया और कहा कि आगे और प्रतिस्पर्धा है लेकिन आप सभी से उम्मीद है कि आगे भी आप बेहतर करेगे | इस दौरान बी एन मिश्र, मनोज कुमार तिवारी, विभा पाण्डेय  सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया  मदर्स डे माँ तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है , मेडिकल कॉलेज के सौ शैय्या में मनाया गया मदर्स डे
फिरोजाबाद, मेडिकल कॉलेज में आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा मार्तत्व दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ केक काटकर प्रसूताओं...
सीवर टैंक की सफाई से 12 वर्ष बाद खुला हत्या का राज -जानिये आगे का हाल
हैप्पी मदर्स डे पर छाया माताओं का रंग बच्चों के संग, मां तो आखिर मां होती है : प्रदीप
राम चमेली चड्ढा विश्वास महाविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया : नीतू चावला
मेनका गाँधी की जनसुलभता और सभी जातियों में स्वीकार्यता ही बनेगी जीत का आधार
सामाजिक समूहों ने लिया कमल खिलाने का संकल्प
लखनऊ में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें : बृजेश पाठक