हत्या कर शव घर के बाहर फेंका, आरोपी दोस्त फरार

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थित विलेज इंटर कालेज के पास एक युवक की हत्या कर दी और शव को घर के बाहर फेंक दिया। इसके बाद दोस्त वहां से फरार हो गया। बताया गया है कि शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली चौकी क्षेत्र के राजगढ़ में विलेज इंटर कालेज के पास एक घर के पास से निकल रहे थे, तभी लोगों की नजर घर के बाहर पड़ी सड़ी गली लाश पर गई। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिजौली चौकी पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय तुलसी कुशवाहा निवासी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रुप में शिनाख्त हुई है। वह शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। उसे मरे हुए करीब 30 घंटे होने जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आशंका है कि मरने से पहले वह अपने दोस्त महेन्द्र के घर राजगढ़ आया होगा। जहां किसी प्रकार बात को लेकर महेन्द्र ने उसकी हत्या की और शव को घर में ही छिपा रखा होगा। जब शव से बदबू आनी शुरु हुई तो उसे घर से बाहर फेंककर वह भाग गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां