भाजपा विधायक अजय सिंह के लखनऊ कार्यालय पर ईडी का छापा

मै इसका पूरा दूंगा जबाब,इनकम टैक्स की रेड भी झेल चुका हूँ - अजय सिंह

भाजपा विधायक अजय सिंह के लखनऊ कार्यालय पर ईडी का छापा

बस्ती - हर्रेया से भाजपा विधायक अजय सिंह के लखनऊ कार्यालय पर बुधवार ईडी ने छापेमारी की और उनके कार्यालय की तलाशी ली। हालांकि विधायक लखनऊ में मौजूद नहीं थे, वह अपनी भतीजी के तिलक समारोह में गए हुए हैं। भाजपा विधायक के यहां ईडी की रेड की सूचना पर राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई और लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।ईडी की छापेमारी के बाद विधायक अजय सिंह ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सुबह जानकारी हुई कि हमारे लखनऊ के गोमतीनगर में जो हमारा कार्यालय है,वहां पर ईडी के लोग आए हुए हैं। आज बुधवार है और कार्यालय बंद है, बुधवार को कार्यालय बंद रहता है। सूचना है कि ईडी के लोग अभी भी वहां मौजूद हैं। कहा कि हमारी भतीजी का तिलकसमारोह था, हम लोग तिलक चढ़ाने गए थे।अजय सिंह ने कहा कि मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। तीन साल पहले मेरे यहां इनकम टैक्स का रेड पड़ा था फिर ईडी की रेड है। मैं दावे के साथ कहता हूं कि समय आने पर मैं दूध का दूध पानी का पानी कर दूंगा। कोई फर्क नहीं पड़ता, न तो मैं डरा हूं और न ही सहमा हूं। मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सिपाही हूं और अपनी पार्टी को जिताने के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी का एक सिपाही और अपनी पार्टी को जिताने के लिए मैं अथक प्रयास करता रहूंगा । जहां तक रही जांच एजेंसियों की बात है, उनका अपना काम है। लोग कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ विपक्षियों पर छापे डालती है। मैं तो भाजपा का विधायक हूं मेरे यहां भी छापा पड़ा हुआ है। मैं जवाब दूंगा और पूरा जवाब दूंगा। मैं इनकम टैक्स की रेड भी झेल चुका हूं । ये तो सौभाग्य है हमारा कि भारतीय जनता पार्टी का विधायक होने के बाद भी हमारे यहां रेड पड़ रही है। विपक्षियों की ज़ुबान इस पर बंद हो जाएगी।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला
मेनका बोली हर बूथ पर 425 वोट और 65% मतदान के लिए जुटे कार्यकर्ता
26 को होगा इण्डियाज मिस्टर एंड मिस फेस प्रतियोगिता
महापुरुषों को सदैव याद किया जाना चाहिए :--शीतला प्रसाद त्रिपाठी 
उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रीन एंबेसडर बनाए गए अजय क्रांतिकारी
महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  प्रेक्षक(सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन।