छल, फरेब की राजनीति कर रही भाजपा : प्रदीप जैन

आपका सेवक बन कर रहा हूं और आगे भी रहूँगा

छल, फरेब की राजनीति कर रही भाजपा : प्रदीप जैन

मऊरानीपुर, झाँसी। झाँसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने मऊरानीपुर विधानसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सुखनई नदी किनारे एबीएस हॉस्पिटल के पास फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा आपके क्षेत्र में सेवक बनकर कार्य करूँगा। उन्होंने कहा कि आप सब से वादा करता हूँ कि मऊरानीपुर को आगे ले जाने के लिए संघर्ष करूँगा। कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गरीबों व किसान की विरोधी बताया। कहा कि भाजपा संविधान बदलने जा रही है। लेकिन जनता इसको बदलने नहीं देगी। उन्होंने अपने आप को साधारण परिवार का बेटा बताते हुए कहा कि मैंने व्यापारी नहीं जनसेवक हूँ। उन्होंने कहा कि राजधर्म न तो प्रधानमंत्री निभा रहे हैं और न ही सांसद। किसानों को अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का पैसा नहीं मिला। न ही कोई नेता किसानों का दुखदर्द सुनने पहुँचा। आज किसान अपना हक माँग रहा है। इस सरकार का काम सिर्फ चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में सांसद ने 10 लोगों को भी रोजगार नहीं दिया। मऊरानीपुर को जिला बनाने से उन्हें कोई मतलब नहीं रहा। और मऊरानीपुर को मुख्य धारा से जोड़ने का काम नहीं किया गया। जिन नेताओं से देश की जड़ें हिल रही है उन्हें जेल में डाल दिया।भाजपा नेता छल फरेब की राजनीति कर रहे हैं। यह मायावी और छलावे वाली पार्टी है। इनकी सत्ता से विदाई करो। आज मऊरानीपुर में समस्याओं का अंबार है। बिजली की समस्या है, पेयजल योजना में भारी भ्रष्टाचार है। सड़कें उखाड़ दी गई है। नलों में पानी नहीं पहुँच रहा है। गाँवो में आधे अधूरे काम कराये गए हैं। हजारों नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन एक खुली किताब है। इस माटी से आपके बेटे को जो ताकत मिलेगी। वह कभी नहीं भुला पाऊँगा। इस लिए आप लोग गाँव गाँव में प्रदीप जैन बनकर पूरी ताकत से आगामी 20 मई को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर कर इंडिया गठबंधन को मजबूत करें।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

कॉमेडी के मंच पर मतदान बढ़ाने की अपील कॉमेडी के मंच पर मतदान बढ़ाने की अपील
लखनऊ। जनपद लखनऊ में 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन...
पांच माह में विष्णुदेव सरकार ने 16 हजार करोड़ कर्जा लिया : कांग्रेस
चुनावी शोर ने पकड़ी रफ्तार , ताबड़तोड़ जनसभाओं का सिलसिला शुरू
भाजपा ने विकास के नाम पर जनता को दिया छलावा-डॉ. एसपी सिंह पटेल
सीएम के कार्यक्रम को लेकर एडीजी समेत अफसरों ने किया कवायद
प्रबंधक देवी प्रसाद पांडेय पर न्यायालय ने लगाया 5000का जुर्माना
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का सुल्तानपुर आना भाजपा के लिए शुभ संकेत