एडीजी रेलवे ने अयोध्या धाम आये दर्शनार्थियों का किया स्वागत
लखनऊ। अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मे श्रद्धांलुओं के आगमन को लेकर चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम पर आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाये रखने के लिए एडीजी रेलवे व अन्य पुलिस अधिकारीयों सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा भ्रमण और चेकिंग अभियान चलाया गया।
एडीजी रेलवे जय नरायन सिंह द्वारा मंगलवार तेरह फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या धाम पर आने वाले दर्शनार्थियों का स्वागत किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विकास पांडेय, प्रभारी निरीक्षक राकेश राय थाना जीआरपी अयोध्या कैंट व आरपीएफ के अधिकारियों के साथ यात्रियों की सुरक्षा के तहत जीआरपी व आरपीएफ , बीडीएस व डॉग स्क्वाड टीम के साथ सालारपुर रेलवे स्टेशन का भ्रमण व निरीक्षण कर पुलिस प्रबंध के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही तेलंगाना के दर्शनार्थियों द्वारा उच्च कोटि की कलाकृति भेंट स्वरूप प्रदान की गई।
टिप्पणियां