केजीएमयू में प्रिसीजन मेडिसिन कार्यशाला शुरू

कल डिप्टी सीएम पीएमआईसी कांफ्रेंस का करेंगे शुभारंभ

केजीएमयू में प्रिसीजन मेडिसिन कार्यशाला शुरू

लखनऊ। केजीएमयू में प्रिसीजन मेडिसिन पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हो गई है।बुधवार को मेडिसिन विभाग एवं सोसाईटी ऑफ प्रिसीजन मेडिसिन एवं इंटेन्सिव केयर मेडिसिन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रिसीजन मेडिसिन एवं इंटेन्सिव केयर कॉफ्रेंस की शुरुआत की। ज्ञात हो कि इस काफेंस में देश-विदेश के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थानों के क्रिटिकल केयर एवं इंटेसिव केयर के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सकों को प्रिसीजन मेडिसिन एवं इन्हेंसिव केयर की विधा का सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
 
प्रिसीजन मेडिसिन एवं इंटेन्सिव केयर की कार्यशाला में अलग-अलग विभिन्न कार्यशालाओं में चरणबद्ध तरीके से क्रिटिकल केयर एवं इंटेन्सिव केयर के विशेषज्ञों द्वारा सैद्धांतिक एवं प्रयोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। देश के विभिन्न शहरों से लगभग 250 चिकित्सकों द्वारा प्रिसीजन मेडिसिन एवं इंटेसिव केयर की इस कार्यशाला में सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। वहीं  विभागाध्यक्ष, प्रो अविनाश अग्रवाल ने बताया कि पर्सनलाईज्ड मेडिसिन की विधा से आईसीयू में उपचार करने के मुख्यतः निम्न 05 बिन्दुओं पर सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
 
जिसमें पर्सनलाईज्ड मैकेनिकल वेण्टीलेशन इन आईसीयू ,पर्सनलाईज्ड रीनल रिप्लेसमेंट थिरेपी, फार्माकोजिनोमिक्स का एलसीएमएस/एमएस तकनिक के आधार पर प्रयोग, इनहैसिंग प्रिसीजन डॉयग्नोसिस विद डिजिटल पीसीआर,ओरल एण्ड गट हेल्थ इन आईसीयू के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में प्रिसीजन मेडिसिन एवं इंटेन्सिव केयर कॉफ्रेंस औपचारिक उद्घाटन बृजेश पाठक उप मुख्यमंत्री द्वारा साथ ही दानिश आजाद राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण,पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रो सोनिया नित्यानंद कुलपति,एवं प्रो अब्बास अली मेहदी कुलपति एराज यूनिवर्सिटी की उपस्थिति में किया जाएगा।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी
नई दिल्ली। अमेरिका ने पारस्परिक टैरिफ निलंबन को 1 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। इस कदम से भारतीय...
शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे
कलयुगी बेटे ने पिता की तलवार से काटकर की हत्या
 दबे सवाल: सोनू ने दी अपने पूरे परिवार को दी मुखाग्नि, डायन के शक में 5 की नृशंस हत्या
दाऊद का 'वजीर' यूनुस खौफ में, जमानत मिली, कहा-नहीं जाना जेल से बाहर