नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वाराआयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा ने दिव्यांगजनो को गर्म वस्त्रों को किया वितरण
नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा सदर विधायक मनीष असीजा ने दिव्यांग
फिरोजाबाद, नगर विधायक मनीष असीजा ने नारायण दिव्यांग सेवा समिति द्वारा चन्द्रवार गेट स्थित शिव पैलेस पर दिव्यांग भाई व बहनों को इस ठिठुरती सर्दी में गर्म वस्त्रों को वितरण किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति मनीष असीजा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, और मुझे इस कार्यक्रम में आकर बहुत ही खुशी प्राप्त हुई है। क्योकि दिव्यांगजनो को मैरे द्वारा गर्म वस्त्रों को प्रदान करने का मौका मिला। इस कड़कड़ाती सर्दी में इन्हें वस्त्रों को वितरण करने का जो पुण्य कार्य इस समिति के द्वारा किया गया है, वह बहुत ही सराहनीय है। और ऐसे पुण्य कार्यो के लिये सभी को आगे आना चाहिये। क्यो कि ऐसे जरूरतमन्दों की सेवा करने से मन को जो शान्ति मिलती है। उसे कहा नही जा सकता।
इस कार्यक्रम के अवसर पर नगर विधायक सहित सीओ सिटी, व दिव्यांग सेवा समिति के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।