बसों का संचालन बंद होने से यात्री परेशान
कड़ाके की ठंड में आटो से लटक कर जाने को मजबूर हैं सवारी
सोनभद्र। जिले में कोन-तेलगुडवा-विंण्डमगंज मार्ग पर चलने वाली लगभग सभी बसों का संचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं। लगातार पांच दिनों से हडताल पर चले जाने के कारण आटो व पीकअप वालों की इस समय चांदी कट रही है। बस स्टैंड कोन पर इनदिनों सुबह से यात्री पहुंच कर बस का इंतजार करते करते मजबूरी मे आटो टैम्पो पर लटक कर जाने को मजबूर है। सवारियों का मानना है कि कडाके की ठंडी मे छोटे छोटे बच्चों को लेकर टैम्पो से जाने मे बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इसके अलावा किराया भी अधिक देना पड रहा है।कडाके की ठंड मे बस स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था भी नहीं होने से यात्री ठिठुरते नजर आ रहे हैं। वहीं बस युनियन का कहना है कि जबतक फिक्स नंबर पर चल रही बसे जारी परमिट के अनुसार रोटेशन मे नहीं चलती तब तक हम सभी लोग हडताल पर ही रहेंगे। हडताल पर बैठे बस मालिकों ने सक्षम अधिकारी को मौके पर आकर समस्या का समाधान कराने की मांग किया है।