डीएम को दिया प्रार्थना पत्र,  रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग

ससुराल पक्ष पर घर का सामान चोरी करने व दो कमरे को एक कर कब्जा करने का लगाया आरोप

हापुड़- जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में अनीता पत्नी राकेश निवासी गणेशपुरा मेरठ रोड हापुड़ ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को प्रार्थी अपने मायके में रहने के लिए कुछ दिन के लिए गई थी  जब वह वापस अपनी ससुराल आई तो देखा जिस कमरे में वह रहती थी उस कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में रखा सारा सामान कमरे से चोरी था तब मेने चोरी किये गए सामान के बारे में अपने देवर प्रदीप उर्फ टोनी व उसकी पत्नी मंजू  से पूछा तो उक्त लोगों ने धमकी व गली गलौच देते हुए कहां की दरवाजा और दीवार हमने तोड़ी है,
 
सामान भी तेरा हमने चोरी किया है तुझसे जो हो हमारा उखाड़ लेना ज्यादा करेगी तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मार दूंगा जब मैं उनसे ऐसा न करने के लिए कहा तो मेरे देवर ने अपनी पत्नी के कहने पर मेरी कनपटी पर तमंचा तान दिया जब मेने शोर शराबा किया तो पड़ोस में रहने वाले लोगो ने मुझे किसी तरह अपने देवर व उसकी पत्नी के चंगुल से निकाला। इस घटना को लेकर प्रार्थी थाने हापुड़ नगर पहुंची जहां पुलिस ने उसकी सुनवाई न करते हुए उसकी जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का भरोसा दिया परंतु प्रार्थिनी की रिपोर्ट आज तक दर्ज नहीं हुई है,
 
प्रार्थिनी ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया प्रार्थिनी की शादी राकेश पुत्र बाबूराम निवासी हर्ष विहार मोदी नगर रोड हापुड़ से सन 2017 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी प्रार्थी के विवाह के बाद वह अपने पति के साथ हर्ष विहार स्थित मकान में रहती आ रही है उक्त मकान मेरी सास माया देवी के नाम से है जिसकी मृत्यु सन 2013 में हो चुकी है मेरे पति गाजियाबाद में  प्राइवेट नौकरी करते हैं।
 
प्रार्थी को शादी के समय मायके से डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, कूलर, फ्रिज, टीवी, बर्तन, कपड़े,अलमारी (लोहे की) वाशिंग मशीन, गैस का चूल्हा, सिलेंडर, सोने के चैन,अंगूठी, सोने का हार, दो सोने के कंगन, टीका सोने का, चांदी की तगड़ी,पाजेब चांदी की, एक मंगलसूत्र,एक सोने का टीका,सोने का घड़ी, सोने के टॉप्स,चांदी के पायल, प्रार्थी के पति की एक सोने की चेन, अंगूठी दो हाथ की घड़ी व 30 हजार रुपये की नकदी मोदी नगर रोड स्थित हर्ष विहार में मकान के एक कमरे रखकर कमरे का ताला बंद करके अपने मायके आई थी वापस अपनी ससुराल पहुँची,
 
तो मेरे कमरे का दरवाजा व दीवार तोड़कर मेरा सारा सामान चोरी किया जा चुका था इस बात को लेकर थाना हापुड़ नगर पुलिस को आपबीती बताई परंतु पुलिस ने जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का भरोसा दिया पुलिस की रिपोर्ट में भी साफ लिखा हुआ है की समान की चोरी मेरे देवर दोस्त की पत्नी द्वारा ताला तोड़कर की गई है उसके बाद भी आज तक मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है प्रार्थी ने जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें ताकि एक महिला को योगी सरकार में न्याय मिल सके।
 
 
 
Tags: Hapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

भगवान शिव के दिगम्बर भक्त नागा संन्यासी भगवान शिव के दिगम्बर भक्त नागा संन्यासी
प्रयागराज : गंगा के किनारे आज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अवधूतों को नागा दीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो...
Airtel ग्राहकों की पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी
मुंबई लोकल: कई लाइनों पर आज सेवाएं घंटों रहेंगी प्रभावित
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
 आज का राशिफल 19 जनवरी 2025 :  इन राशियों के लिए भाग्यशाली रहने वाला है आज का दिन
बिना परमिट के चल रही है निर्माण कंपनियों में सैकड़ो ट्रके आखिर कैसे?