किसानों के बीच पहुंचकर एडीएम ने लिया ज्ञापन

भाकियू (टिकैत) ने किसानों की ढेरों समस्याओं को लेकर भरी हुंकार।

किसानों के बीच पहुंचकर एडीएम ने लिया ज्ञापन

रामपुर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने किसानों की ढेरों समस्याओं को लेकर विकास भवन में आवाज़ उठाई।किसानों के बीच पहुंचकर एडीएम ने ज्ञापन लिया और किसानों ने प्रशासन को चेताया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया तो आंदोलन का रास्ता अख्तिायर करेंगे। शनिवार को प्रदेश महासचिव हसीब अहमद और जिला प्रवक्ता मनजीत सिंह अटबाल के नेतृत्व में जिले भर के कार्यकर्ता प्रदेश कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए और फिर नारेबाजी करते हुए विकास भवन पहुंचे और पंचायत की।प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है।किसानों का अधिकारियों को भी ज्ञापन देने का कार्यक्रम था।
 
लेकिन,अवकाश होने के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व हेम सिंह मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया।एडीएम को सौंपे ज्ञापन में जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों की जांच,पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गईं सड़कों की शीघ्र मरम्मत,स्वार के नूरपुर और फाजिलपुर को शेडयूल के मुताबिक बिजली देने, सैदनगर बिजली घर की क्षमता बढ़ाने, भगवतीपुर के खराब हैंडपंपों की मरम्मत,बिलासपुर के टाहखुर्द में आबादी  के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन हटवाने,बिलासपुर क्षेत्र में जर्जर सड़कों की शीघ्र मरम्मत,किसानों की जमीनों के लंबित दाखिल खारिज के मामले शीघ्र निपटाने,उपभोक्ताओं की बिजली बिल शीघ्र दुरस्त कराने की भी मांग की।
 
एडीएम ने बिंदू वार ज्ञापन पढ़कर सुनाया।साथ ही शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।प्रदेश महासचिव ने कहा कि सोमवार को वह डीएम से भी मिलेंगे।इस मौके पर जागीर सिंह,मोहम्मद तालिब,चौधरी अजीत सिंह,लखविंदर सिंह,जजवीर सिंह,सलामत जान,राहत खां,हसमत खां,इरफान हसन,राम बहादुर यादव,संजू खां,असगर अली,चौधरी राजपाल सिंह,शाहिद पधान,चौधरी सुंदर सिंह,छिद्दा नेता,रघुवर सिंह,ज़ुबैद आलम,जब्बार अली,दिलकुश,हाफिज अय्यूब,मुस्तकीम,जसवंत सिंह,सेवाराम,इकरामुद्दीन,अहमद हुसैन भी आदि मौजूद रहे।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ में रिक्रूट आरक्षियों के साथ सामूहिक रूप...
कांवड़ यात्रा के दौरान हर शुक्रवार सायं 8 बजे से सोमवार सांय 5 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन
‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ थीम पर वृहद वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का हुआ शुभारम्भ,
एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण
नशे में धुत बहनोई ने दुल्हन संग की शर्मनाक हरकत, मंडप में चलीं गोलियां, बारात लौटी खाली हाथ
डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि ने पौधरोपण कर दिया संदेश
स्वच्छ, हरा भरा रामनगर हमारा संकल्प- यशकान्त सिंह