किसानों के बीच पहुंचकर एडीएम ने लिया ज्ञापन
भाकियू (टिकैत) ने किसानों की ढेरों समस्याओं को लेकर भरी हुंकार।
On
रामपुर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने किसानों की ढेरों समस्याओं को लेकर विकास भवन में आवाज़ उठाई।किसानों के बीच पहुंचकर एडीएम ने ज्ञापन लिया और किसानों ने प्रशासन को चेताया कि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया तो आंदोलन का रास्ता अख्तिायर करेंगे। शनिवार को प्रदेश महासचिव हसीब अहमद और जिला प्रवक्ता मनजीत सिंह अटबाल के नेतृत्व में जिले भर के कार्यकर्ता प्रदेश कैंप कार्यालय पर एकत्र हुए और फिर नारेबाजी करते हुए विकास भवन पहुंचे और पंचायत की।प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है।किसानों का अधिकारियों को भी ज्ञापन देने का कार्यक्रम था।
लेकिन,अवकाश होने के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व हेम सिंह मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया।एडीएम को सौंपे ज्ञापन में जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों की जांच,पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गईं सड़कों की शीघ्र मरम्मत,स्वार के नूरपुर और फाजिलपुर को शेडयूल के मुताबिक बिजली देने, सैदनगर बिजली घर की क्षमता बढ़ाने, भगवतीपुर के खराब हैंडपंपों की मरम्मत,बिलासपुर के टाहखुर्द में आबादी के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन हटवाने,बिलासपुर क्षेत्र में जर्जर सड़कों की शीघ्र मरम्मत,किसानों की जमीनों के लंबित दाखिल खारिज के मामले शीघ्र निपटाने,उपभोक्ताओं की बिजली बिल शीघ्र दुरस्त कराने की भी मांग की।
एडीएम ने बिंदू वार ज्ञापन पढ़कर सुनाया।साथ ही शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।प्रदेश महासचिव ने कहा कि सोमवार को वह डीएम से भी मिलेंगे।इस मौके पर जागीर सिंह,मोहम्मद तालिब,चौधरी अजीत सिंह,लखविंदर सिंह,जजवीर सिंह,सलामत जान,राहत खां,हसमत खां,इरफान हसन,राम बहादुर यादव,संजू खां,असगर अली,चौधरी राजपाल सिंह,शाहिद पधान,चौधरी सुंदर सिंह,छिद्दा नेता,रघुवर सिंह,ज़ुबैद आलम,जब्बार अली,दिलकुश,हाफिज अय्यूब,मुस्तकीम,जसवंत सिंह,सेवाराम,इकरामुद्दीन,अहमद हुसैन भी आदि मौजूद रहे।
Tags: Rampur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 18:25:27
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन, प्रतापगढ़ में रिक्रूट आरक्षियों के साथ सामूहिक रूप...
टिप्पणियां