कम्प्यूटर के क्षेत्र में महारत हासिल करें, होगी आपकी पूछ: उपेंद्र प्रसाद सिंह
By Bihar
On
वर्तमान दौर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का हो गया है: ओसामा मुस्तकीम
आदर्श परिकल्पना कम्प्यूटर सेंटर में सर्टिफिकेट वितरण समारोह आयोजित
बेगूसराय। राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार (नाइलेट) तथा राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद (एनसीपीयूएल) द्वारा संचालित आदर्श परिकल्पना कम्प्यूटर सेंटर पोखरिया वार्ड नंबर -35 में सफल छात्र-छात्राओं के बीच समाजसेवी व पूर्व मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं 67वें बीपीएससी परीक्षा में 127वां रैंक लाकर प्रोवेशन अधिकारी बने ओसामा मुस्तकीम के हाथों वितरण किया गया। पूर्व मेयर व समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कम्प्यूटर के क्षेत्र में महारत हासिल करें, आपकी पूछ होगी। साथ ही कहा कि जो भी पढ़ाई करो, उसमें जानकारी रखो। कम्प्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी है। इसके बिना आज लोग अंगूठा छाप कहलाएंगे। बिना कम्प्यूटर के कोई काम नहीं होगा।कम्प्यूटर बहुत ही एसेंशियल है और इसमें जो आप महारत हासिल कर लेंगे तो सोंच नहीं सकते हैं कि आप कहां पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व का ऐसा कोई देश नहीं है, जहां 2 प्रतिशत अधिक सरकारी नौकरी है। सबसे डेवलपमेंट देश अमेरिका है। वहां भी नौकरी नहीं है। वहां भारत-पाकिस्तान सहित दूसरे देशों से लोग नौकरी करने जाते हैं। जिसमें सबसे अधिक भारत से जाते हैं। लेकिन उन लोगों को ही नौकरी मिलती है। जिनमें अलग-अलग स्किल रहती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने बहुत अच्छी पहल की है कि लोगों में स्किल डेवलपमेंट किया जाए। जिससे लोग खुद अपने जीवन यापन के लिए कमाई का माध्यम खोज लेंगे और अपने जीवन को आगे बढ़ाएंगे व देश के विकास में आप सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि हर चीज का विकास हो रहा है तो हम लोगों को भी आगे बढ़ना होगा। पुराने रास्ते पर चलने से कोई फायदा नहीं है। सरकार जो रास्ता दे रही है, उसपर चलना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पढ़ाई सिर्फ सर्टिफिकेट के लिए नहीं करना है। जिस चीज में अपनी जिंदगी बनाना है, उसमें ईमानदारी से करें। आपके लिए यह सुनहरा मौका है। इस समय का आप उपयोग कर लिए तो सफलता से कोई रोक नहीं सकता है। इस अवसर पर 67वें बीपीएससी परीक्षा में 127वां रैंक लाकर प्रोवेशन अधिकारी बने ओसामा मुस्तकीम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जमाना बदल गया है। वर्तमान दौर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का हो गया है। कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग, ट्रांसलेशन जैसे चीजों की मांग बढ़ी है। बड़े शहरों में शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट को भी तरजीह दी जाती है। अब तो कंप्यूटर शिक्षा का महत्व बढ़ गया है। हुनरमंद लोगों को तो वर्क टू होम भी रोजगार मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आदर्श परिकल्पना कंप्यूटर सेंटर में नए-नए सिलेबस के साथ कंप्यूटर शिक्षा देने के बाद डिग्री दी जा रही है। वह भी तीन-तीन मंत्रालय के द्वारा यह बड़ी महत्वपूर्ण बात है। मौके पर आदर्श परिकल्पना के सचिव मो. आरिफ हुसैन, अध्यक्ष शमीम अहमद, कोषाध्यक्ष सह सेंटर इंचार्ज इनाम, राजीव कुमार, सुधीर कुमार, फैकल्टी सौबान अहमद, रक्शिंदा अंजुम, मो. इरफान, तबस्सुम खान सहित अन्य उपस्थित थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 07:11:06
गेहूं के आटे का नाश्ता ':नाश्ते में मैदा खाने से बचना चाहते हैं तो गेहूं से स्वादिष्ट नाश्ता बना सकते...
टिप्पणियां