महिलाओं ने चौपाल में भागीदारी कर की अनोखी पहल

कैसरगंज बहराइच -विकास खण्ड कैसरगंज के ग्राम भखरौली कनपुरवा द्वारा चौपाल का आयोजन किया जिसमें रानी लक्ष्मी बाई नारी संघ की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। चौपाल में पुरषों से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी दिखी चौपाल में नारी संघ की महिलाओं ने कई मुद्दों पर सवाल भी पूछें जैसे राशन कार्ड, नरेगा, पेंशन, गांव की कच्ची सड़क, सामूहिक विवाह,नाली मौजूद अधिकारियों ने कई अन्य जानकारी भी साझा की जैसे जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम है पंचायत सहायक व ग्राम पंचायत अधिकारी का व अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जैसे आवास आवेदन के लिए जल्द ही वेबसाइट खोल दी जाएगी, पुराने राशन कार्ड में करेक्शन के लिए ब्लॉक से सूचना आई है, स्वयं सहायता समूह के महत्व के बारे में बताया, सामूहिक विवाह के बारे में भी बताया, परिवार रजिस्टर नकल किसके द्वारा बनेगा इसका क्या महत्व है आदि के बारे में जानकारी दी।अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया और अपराजिता के इस पहल को काफी सराहा भी। चौपाल में मुख्य रूप से सचिव राकेश वर्मा, प्रधान राम नरेश, एडीओ आईएसबी, सोनी, नमन, नारी संघ महिलाएं आदि  मौजूद रहें।
 
 
Tags: Bahraich

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News