एसपी प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में थाना अन्तू पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़। शनिवार को थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रघईपुर में आरोपी द्वारा एक व्यक्ति जो उसके घर काम व जानवरों के देख-रेख का कार्य करता था की जान से मारने की नीयत से डण्डा से हमला कर मृत्यु कारित कर देने के प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अन्तू में मु0अ0सं0 479/24 धारा 103(1) , 352, 351(3) बी0एन0एस0 बनाम आलोक सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह उर्फ दद्दन सिंह निवासी ग्राम रघईपुर जनपद प्रतापगढ़ पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, प्रतागपढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिव नारायण वैश के निकट मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में थाना अन्तू के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह निरी0 विनोद कुमार यादव, व0उ0नि0 रवीन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 रमाशंकर पाण्डेय, उ0नि0 अनुपम सिंह द्वारा मु0अ0सं0 479/24 धारा 103(1) , 352, 351(3) बी0एन0एस0 में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर,01 वांछित अभियुक्त आलोक सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह उर्फ दद्दन सिंह निवासी ग्राम रघईपुर जनपद प्रतापगढ़ को अन्तू रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक के पास स्थित मंदिर के कुएँ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आलोक सिंह उपरोक्त द्वारा बताया गया कि जिस डण्डा से मैंने रिंकू वर्मा को मारा था, उसे रास्ते में ग्राम बहेलियापुर निवासी एक व्यक्ति के खेत के पास झाड़ियों में छिपा दिया है । गिरफ्तार अभियुक्त आलोक सिंह उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 डण्डा को से बरामद किया गया ।
टिप्पणियां