तीन दिवसीय पुनर्वास कार्यक्रम का हुआ समापन
सुलतानपुर। अमहट स्थित अकारीपुर के राम नेवाज शैक्षणिक अनुसंधान एवम पुनर्वास संस्थान के प्रांगण में भारत पुनर्वास परिषद सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम का समापन प्रदेश सचिव सारदा प्रसाद (एडवोकेट) व क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हंसराज ने किया।
सतत पुनर्वास कार्यक्रम में प्रदेश के 150 प्रतिभागी शिक्षकों को दिव्यांगता के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं दिव्यांग छात्रों को नई तकनीकी से शिक्षा कैसे दी जाए इसको लेकर प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मख्य अतिथि प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से दिव्यांग छात्रों की प्रतिभा में निखार आएगा एवं उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज के लिए एक आईना बनेंगे। इन्होंने दिव्यांग छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के समापन के उपरांत संस्थान के अध्यक्ष राजीव कुमार ने आगंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन मे संस्थान के अध्यापक पाठ्यक्रम समन्यवक राजशेखर सिंह, प्राचार्य रोहिताश्व कुमार, कार्यालय इंचार्ज सत्यम, प्रशासनिक अधिकारी विजय शंकर तिवारी, राजकिशोर यादव व सुधीर, दिग्विजय, आशुतोष, सुनील आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां