डीएम की अध्यक्षता में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा संबंधित आयोजनों की बैठक हुई संपन्न
On
उन्नाव। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा सम्बन्धी आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सभी कार्यालयों में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक के मध्य विशेष सफाई अभियान चलाया जाए तथा कार्यालयों के परिसर को प्लास्टिक एवं गन्दगी मुक्त बनाया जाए। नगरों एवं ग्रामों में साफ सफाई हेतु रोस्टर बनाकर समुचित सफाई कराए। इस अवसर पर समस्त कार्यालयों में 22 से 26 जनवरी तक विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाए।
उन्होने कहा कि 22 जनवरी को शराब की दुकाने बन्द रखी जाए। 16 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य एक सप्ताह तक हर देव मन्दिर में राम संकीर्तन आदि का आयोजन किया जाए। अपने अपने क्षेत्रों में संभ्रान्त क्षेत्रवासियों के साथ पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन कर ले। समस्त उप जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी,खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को सायंकाल हर घर, घाट, मन्दिर में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाए तथा आतिशबाजी की व्यवस्था भी की जाए। उन्होने अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सरकारी इमारतों, स्कूल,काॅलेज को भी सजाया जाए।
खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र के अन्तर्गत प्रसिद्ध मन्दिर पर स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को जनपदवासियों से अपने अपने घरों, संस्थानों इत्यादि में दीप जलाने की अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने अपने घरों में दीप जलाकर अविश्मर्णीय बनाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0,रा0 नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरूणमणि तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक कमलेश कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
पाक PM मिले चीन के पीएम ली कियांग, पाकिस्तान का 'वन-चाइना' पॉलिसी को समर्थन
16 Oct 2024 08:40:00
इस्लामाबाद: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग पाकिस्तान की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के प्रमुखों की...
टिप्पणियां