कागजात न मिलान होने पर संदिग्ध धनराशि को किया गया सीज
बस्ती (दुबौलिया) - थानाध्यक्ष दुबौलिया चन्द्रकान्त पाण्डेय तथा स्टैटिक निगरानी के कार्यपालक मजिस्ट्रेट मितेन्द्र स्वरूप पाण्डेय मय पुलिस टीम व कैमरा मैन प्रदीप कुमार के साथ सामान्य लोक सभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत गठित SST टीम के साथ चौकी डेईडीहा पॉइंट पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति जिनका नाम अरबाज पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी रुदौली फैजाबाद,अजय कुमार पुत्र सियाराम निवासी पुरे कल्याण थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को चेक किया गया, जिनके पास से क्रमशः 75000 व 68000 रुपए के साथ कुल 1,43,000 रुपये पाए गए। इतने रुपए रखने का कारण व प्रपत्र के बारे में पूछा गया तो दोनों व्यक्ति कुछ भी स्पष्ट बताने में असमर्थ रहे| जिस कारण थानाध्यक्ष दुबौलिया की मौजूदगी में बरामद कुल धनराशि को SST टीम के मजिस्ट्रेट द्वारा सीजर की कार्यवाही की गई ।
टिप्पणियां