रथ यात्रा के दौरान घायल महिला की मौत, इलाके में शोक की लहर

 रथ यात्रा के दौरान घायल महिला की मौत, इलाके में शोक की लहर

हुगली। डानकुनी में शुक्रवार को रथयात्रा के दौरान हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की रविवार रात मौत हो गई। मृत महिला की पहचान कल्पना ठाकुर (38) के रूप में हुई है, जो डानकुनी नगरपालिका के 9 नंबर वार्ड में किराए पर रह रही थीं। उनकी असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसा तब हुआ जब रथतला से कालीपुर की ओर रथ ले जाया जा रहा था। डानकुनी नगरपालिका कार्यालय के पास टी.एन. मुखर्जी रोड पर रथ का एक हिस्सा बिजली के तार से टकरा गया, जिससे फाइबर निर्मित एक भारी हिस्सा टूटकर पीछे चल रही महिलाओं पर गिर पड़ा। इस हादसे में तीन महिलाएं घायल हो गईं थीं, जिन्हें तत्काल स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

हालांकि, कल्पना देवी के सिर पर गहरी चोट आई थी और उन्हें आठ टांके लगे थे। घर लौटने के बाद उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। रविवार रात स्थिति गंभीर होने पर उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उनकी मौत मस्तिष्क में अंदरूनी चोट के कारण हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए श्रीरामपुर वॉल्स अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद मृत महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। परिजनों ने रथ कमेटी पर घायलों की समुचित चिकित्सा न कराने का आरोप लगाया है। मृतका के पति का कहना है कि उन्होंने पहले ही बिजली के तार से टकराने की चेतावनी दी थी, लेकिन ढोल-नगाड़ों के शोर में उनकी आवाज दब गई। इस संदर्भ में स्थानीय पार्षद देवाशीष नंदी ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि आयोजकों द्वारा सभी जरूरी सुरक्षा उपाय किए गए थे। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि घायलों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई गई थी।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वक्फ को लेकर तेजस्वी के बयान पर भाजपा हमलावर, 'क्या- आरजेडी को चाहिए शरिया कानून' वक्फ को लेकर तेजस्वी के बयान पर भाजपा हमलावर, 'क्या- आरजेडी को चाहिए शरिया कानून'
नई दिल्ली। वक्फ को लेकर राष्ट्रीय जनता दल( आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान को...
केंद्र से मिलेगी उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरों को छात्रवृत्ति
निशानेबाज अब स्विटजरलैंड, आस्ट्रिया, जर्मनी की पिस्टल व राइफल से करेंगे प्रैक्टिस
गांवों को भी शहरी मानकों के आधार पर मिलेगा पानी
नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी ने दिया भरोसा
सोनारपुर में बड़ा रेल हादसा टला, मेटाडोर को घसीटती रही ट्रेन
सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं