प्रतापगढ़ में आज मतदान

बहुत हो चुका खेला- मेला ; आज मतदाताओं का रेला

प्रतापगढ़ में आज मतदान

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़ । लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मुख्यतः आज मतदाताओं के लिए उत्सव का दिन है शासन से प्रशासन तक, सामाजिक संगठनों एवं विद्यालयों के माध्यम मतदाताओं को मतदान देने हेतु जागरूक किया गया है कि राष्ट्रीय हित में मतदान करना हमारा अधिकार और कर्तव्य है जो लोकतंत्र को मजबूत बनाते हुए विकसित राष्ट्र के निर्माण में सहायक होगा। प्रतापगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र सदर, विश्वनाथगंज, रानीगंज ,पट्टी एवं रामपुर संग्रामगढ़ निहित हैं जिसमें प्रशासन द्वारा 1902 बूथों पर आज मतदान कराया जा रहा है जिसमें कुल 7608 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

यहां का प्रशासन इस चुनाव को निर्विघ्न एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाने हेतु संकल्पित है। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।वैसे प्रतापगढ़ का चुनावी प्रचार गुरुवार की शाम थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी के दिग्गज नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में तरदहा (पट्टी ) में जनसभा की , तो वहीं दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंडी गठबंधन सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल के समर्थन में नगर के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा किया। 

IMG-20240525-WA0000

देखा जाए तो भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन की स्थिति से लेकर प्रचार के अंतिम दिवस तक सभी पार्टियों से अधिक 6 जनसभाएं कराई गई जिसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री ,मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ने प्रत्याशी के समर्थन में भाग लिया। वहीं बीजेपी से मुख्य रूप से टक्कर लेने वाली समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल ने दो जनसभाएं की जिसमें सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में भाग लिया एवं बीएसपी के प्रत्याशी प्रथमेश मिश्रा सेनानी द्वारा बीएसपी सुप्रीमो मायावती की एक ही जनसभा से काम चला लिया और यही स्थिति पी .डी. एम. की रही जिसमें प्रत्याशी डॉक्टर ऋषि कुमार पटेल द्वारा एक जनसभा की गई जिसमें एआइएमआइएम की असदुद्दीन ओवैसी ने प्रत्याशी पटेल के समर्थन में जनसभा की। 

बताते चलें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नगर के जीआईसी ग्राउंड पर इंडी गठबंधन सपा प्रत्याशी डॉक्टर एसपी सिंह पटेल द्वारा जनसभा आयोजित की गई थी जिसमें सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक पांच चरणों के मतदान को देखते हुए डबल इंजन सरकार घबरा गई है। भाजपा के शासन में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। किसान परेशान हैं ।आउटसोर्स पर नौकरी दी जा रही है। यह जब नोटबंदी कर सकते हैं तो सब कुछ कर सकते हैं। डीजल, पेट्रोल और बाइक के दाम बढ़ गए। पारले बिस्कुट का पैकेट छोटा होता जा रहा है।जीआईसी ग्राउंड में जनमानस के उमड़ते हुए जन सैलाब को देखकर अखिलेश ने कहा कि अब तो तय हो गया है कि लोग बदलाव चाहते हैं। 

वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता द्वारा पट्टी क्षेत्र के तरदहा गांव में जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आए थे। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर लेटे हुए कहा कि प्रदेश में कट्टा बनाने की फैक्ट्री थी। गुंडे माफिया राज करते थे,बहू बेटियां घर से निकलने में डरती थी। योगी के राज में गुंडे माफिया मिट्टी में मिल गए। प्रदेश ही नहीं समूचे देश में विकास का कार्य शुरू हुआ। शाह ने कहा कि दोनों शहजादे 6 जून को विदेश चले जाएंगे और मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

सभा के अंत में शाह ने जनता से पूंछा कि भाजपा को वोट दोगे न! संगम को जिताओगे न।अगर संगम जीत गए तो इनको मंत्री बना देंगे। यही बात कौशांबी के मानिकपुर क्षेत्र में प्रत्याशी विनोद सोनकर के लिए शाह ने जनसभा में ऐलान किया था कि अगर सोनकर को जिताओगे तो इनको बड़ा आदमी बना देंगे। चलिए अब वह दिन दूर नहीं, 4 जून को असलियत सामने आ जाएगी कि कौन हिट हुआ, कौन चित हुआ। ।बहरहाल , यह देखा जा रहा है कि प्रतापगढ़ के मतदाता अभी तक खामोश रहे। इस खामोशी में बहुत सारे राज छुपे हुए थे जिसे आज ईवीएम का बटन दबाकर मतदाता अपनी खामोशी तोड़ देंगे। प्रत्याशियों के हार जीत का फैसला तो मतपेटिका में सुरक्षित हो जाएगा जिसका परिणाम 4 जून को आयेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष द्वारा चौपाल लगाकर वितरित किया गया कंबल नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष द्वारा चौपाल लगाकर वितरित किया गया कंबल
कौशाम्बी। जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन व जिलाधिकारी द्वारा निर्देशानुसार नगर पालिका...
नाबालिग से दुष्कर्म  मामले में दो आरोपित गिरफ्तार 
जमीन विवाद में लोहे की पाइप से पीटकर युवक की हत्या, तीन गंभीर 
जिला अस्पताल परिसर से एसआई की बाइक चोरी, बदमाश केमरे में कैद
रात में शादी की रस्मों के बीच दूल्हे ने दुल्हन की गोद में तोड़ा दम, हार्ट अटैक की आशंका
खनौरी में अनशन पर बैठे किसानों का ऐलान, नहीं करवाएंगे मेडिकल
नशा तस्करी से निपटने के लिए बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने बनाई साझा रणनीति