डीएम एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) जी.जी.आई.सी विजयनगर में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती कल्पना सक्सेना की संयुक्त अध्यक्षता में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित पुर्न परीक्षा के सम्बंध में सैक्टर मजिस्ट्रेटों और सैटिक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित पुनर्परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को होनी प्रस्तावित है, जिन्हें पूर्ण पारदर्शिता, नकलविहीन, सकुशल सम्पन्न कराने के क्रम में तैयारियां की जा रही हैं।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती कल्पना सक्सेना ने कहा कि परीक्षा से सम्बंधित सभी अधिकारी अपने दायित्वों के सम्बंध में निर्देश पुस्तिका को ध्यानपूर्वक सही से पढ़ लीजिए, यदि कोई बात समझ में नहीं आ रही हो तो सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क कर पूछ लीजिएगा। इसके साथ ही अपने-अपने दायित्वों को सकुशल सम्पन्न करने हेतु एक बार रिहर्सल (पूर्वाभ्यास) जरूर करें। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि परीक्षा से सम्बंधित कोई भी कार्य निर्देश पुस्तिका के अनुसार ही करना है, उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हैं। इसलिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश पुस्तिका में दिये अपने दायित्वों को ध्यान से पढ़ना है, समझना है, याद रखना है और उसका स्थलीय पूर्वाभ्यास करते हुए पालन करना है, जिससे कि उक्त परीक्षाएं पूर्ण पारदर्शिता, नकलविहीन सकुशल सम्पन्न की जा सके,कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम ई रणविजय सिंह, पुलिस आयुक्त नगर राजेश कुमार, केन्द्रीय आर्ब्जवर अमित कुमार, एसडीएम अरूण दीक्षित, सहायक पुलिस आयुक्त प्रिया श्रीपाल, सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक धमेन्द्र शर्मा, शम्भू दयाल इन्टर कॉलेज प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार, जी.जी.आई.सी. प्रधानाचार्या डॉ. विभा चौहान, सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगणों सहित सैक्टर मजिस्ट्रेट और सैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
टिप्पणियां