लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तीसरे का मिला सहारा!

औरैया परिवहन अधिकारी ने सीतापुर के मृतक पत्रकार के परिजनों की सुध ली

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तीसरे का मिला सहारा!

  • सीएम कोष से 25 लाख देने की अपील, स्वत: 50 हजार उपलब्ध कराने की पहल

लखनऊ। कभी नहीं जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार, कभी नहीं जो सह सकते हैं शीश नवाकर अत्याचार, एक अकेले हों या उनके साथ खड़ी हो भारी भीड़, मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़...कुछ ऐसी ही भावपूर्ण पंक्तियों को लिपिबद्ध करते हुए भारतीय लोकतंत्र के तीसरे स्तम्भ यानी कार्यपालिका ने समाज के चौथे स्तम्भ मतलब पत्रकारिता को उसके गाढ़े कालचक्र में संभालने का काम किया। यहां चर्चा हो रही है सीतापुर में कार्यरत रहे वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की, जिनकी अराजक तत्वों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

बहरहाल, तमाम राजनीतिक, नागरिक और मीडिया संगठन सरकार से अलग-अलग तरह की मांग कर रहे हैं कि किस तरीके से पीड़ित परिवार की ऐसे विषमकाल में मदद की जाये। इसी बीच सूबे के परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ परिवहन अधिकारी ने उक्त पत्रकार की सहायता करने की कुछ अलग से बीड़ा उठायी है। जानकारी के तहत औरैया जनपद के एआरटीओ प्रवर्तन-प्रशासन सुधेश तिवारी ने अपने जारी संदेश में यह दर्शाया है कि उन्हें सरकार की सदभावना और सदाशयता पर कोई संदेह नहीं हैं, हत्यारे जल्द ही पकड़ जायेंगे। 

मगर बड़ा सवाल उक्त मृतक पत्रकार के आर्थिक सुरक्षा की है। उन्होंने पत्रकार के परिजनों को सीएम कोष से 25 लाख की अनुग्रह राशि दिये जाने का अनुरोध किया है। साथ ही यह भी कहा कि स्व. वाजपेयी के नाम पर एक स्मारक उनके गृह ग्राम, कस्बे में बनाया जाना चाहिये तथा सीतापुर नगर में एक सड़क का नामकरण भी उनके नाम पर किया जाना चाहिये। 

आगे कहा कि परिवहन विभाग औरैया की ओर से इस कोष में 50 हजार की राशि उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। साथ ही क्षेत्र वासियों से भी अपील की है कि वो भी इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। बताया कि स्थानीय प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील गुप्ता इस कोष का प्रबंधन करते हुए संकलित राशि को स्व. वाजपेयी की विधवा पत्नी को उपलब्ध कराने का कर्तव्य निर्वहन करेंगे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
भाेपाल । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर...
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम