एस पी से बात कर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का दिलाया भरोसा
व्यास यादव की अगुवाई में सपा प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा पिपरा विट्ठल और फतेहपुर
देवरिया। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष व्यास यादव की अगुवाई में रुद्रपुर विधान सभा के ग्राम पिपरा बिट्ठल में हरिभजन उर्फ भोलू निषाद की पीट-पीट कर की गई निर्मम हत्या के पश्चात पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया एवं न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिलाया।
दूसरी घटना फतेहपुर में धनंजय पाल की कुल्हाड़ी से मारकर निर्दयता से हत्या कर दी गई थी आज उनके परिवार से भी मिलकर घटना की जानकारी ली तथा पूरा न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। यादव ने
पुलिस कप्तान से बात कर दोनों मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द पड़कर जेल में भेजने की बात की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सबसे चिंता का विषय ये है कि डेढ़ साल के अंदर फतेहपुर व विट्ठलपुर में बहुत ही बड़ी दो- दो घटनाएं हुई।
अपराधियों के अंदर थोड़ा भी डर व भय नहीं हैं, सरकार की कोई हनक नहीं हैं। पूरे जनपद से लेकर प्रदेश में आए दिन हत्या, लुट, डकैती, मारपीट जैसी घटनाएँ हो रही हैं और तो और अपराधी वीडीओ बनाकर वायरल कर रहे हैं। यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है।उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो एक बड़ा आंदोलन समाजवादी पार्टी करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, विजय प्रताप यादव, हंसनाथ यादव, जयराम राजभर, लक्ष्मण निषाद, हाफिज शहादत हुसैन अंसारी, हरेंद्र सिंह त्यागी, अवनीश यादव, लक्ष्मण निषाद, विधान सभा अध्यक्ष संतोष यादव, सोनू यादव,रामकेवल यादव,राजेश यादव,राजू यादव,जितेंद्र यादव छोटेलाल गायक, अर्जुन यादव राजनाथ आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां