तीन वर्षों से रेड क्रॉस नंदी पार्क में साप्ताहिक नंदी हरा चारा सेवा में समर्पित : सुभाष गुप्ता

तीन वर्षों से रेड क्रॉस नंदी पार्क में साप्ताहिक नंदी हरा चारा सेवा में समर्पित : सुभाष गुप्ता

गाजियाबाद। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गाजियाबाद का 22 जनवरी का दिन सेवाओं के आदान-प्रदान व्यस्त में रहा। पिछले तीन वर्षों से लगातार बुधवार के दिन रेड क्रॉस द्वारा  गाजियाबाद के नंदी पार्क में  साप्ताहिक नदी हरा चारा सेवा की जा रही है जिसमें आज गाजियाबाद में सेवा का प्रतिबिंब समझे जाने वाले रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के वर्ष 27-28 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि बाली व दीपिका बाली इनर व्हील क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ जहां आपका स्वागत रेड क्रॉस गाजियाबाद, इनर व्हील क्लब गाजियाबाद ग्रेटर, रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर, रोटरी क्लब न्यू गाजियाबाद, रोटरी क्लब गाजियाबाद हिंडन, रोटरी क्लब गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट, रोटरी क्लब गाजियाबाद हारमोनि व भारत विकास परिषद द्वारा सामूहिक रूप से अंग वस्त्र पहना कर व नंदी जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

नंदियों को हरा चारा व गुड़ तो खिलाया ही गया साथ ही नंदी पार्क में सेवारत नगर निगम के चतुर्थी श्रेणी महिला सेवा कर्मियों को कंबल, सेनेटरी पैड एवं बिस्कुट आदि भी वितरित किए। विज्ञप्ति जारी करते हुए रेडक्रॉस सभापति सुभाष गुप्ता ने बताया कि आज की सेवा में रवि और दीपिका के सम्मिलित होने से ऐसा महसूस हो रहा था जैसे सूर्य और दीपक की रोशनी से मिलने वाली ऊर्जा आज दोगुनी हो गई हो और आप दोनों तो सेवा अध्याय ही नहीं सेवा ग्रंथ के रूप में जाने जाते हैं। रवि वाली जी ने रेड क्रॉस की सेवा कार्यों की प्रशंसा की और साथ ही जो संस्थाएं इस प्रकार की सेवा कार्यों में रेड क्रॉस का सहयोग कर रही हैं उनका भी आभार प्रकट किया धन्यवाद दिया कि भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग करते रहें।

दीपिका जी ने कहा कि सेवा कहीं से और कभी भी शुरू की जा सकती है। उपस्थित सभी लोगों को भविष्य में सेवा करने का मंत्र दिया  और आश्वासन दिया  कि भविष्य में इस प्रकार के सेवा कार्यों के लिए इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट स्तर पर हमेशा तत्पर रहेगा।
आज की सेवा को संपादित करने में सुषमा गुप्ता, वीरेंद्र अरोड़ा, एम सी गौड़, नरेश ढींगरा, संदीप गुप्ता, धवल गुप्ता, शुभम चतुर्वेदी,दर्शन अग्रवाल व दीप्ती मिश्रा के साथ-साथ रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स का भी पूरा सहयोग मिला।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास आज एमपी के पांच जिलों में नागरिक सुरक्षा का अभ्यास
भोपाल । केन्द्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पांच जिलों में आज (बुधवार) नागरिक सुरक्षा योजनाओं का अभ्यास...
उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
आधी रात को भारत ने'ऑपरेशन सिंदूर' किया शुरू
पाकिस्तान ने महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत होने की बात स्वीकारी
गुजरात के खिलाफ आखिरी गेंद तक मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले- नो बॉल ने हमें हराया
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत
 मण्डल रेल प्रबंधक ने ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा