कैसरबाग में अतिक्रमण हटाने पर नारेबाजी

कैसरबाग में अतिक्रमण हटाने पर नारेबाजी

लखनऊ। नगर निगम ने मंगलवार को कैसरबाग में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। 25 ठेले-खोमचे की दुकानें हटा दीं। लोगों ने कार्रवाई का विरोध कर हंगामा कर दिया। काफी देर तक निगम अधिकारियों और लोगों में बहस होती रही। निगम अभियंता किशोरी लाल, टैक्स अधिकारी ओमप्रकाश ने लोगों को समझाने की कोशिश की।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अवैध तरीके से दुकान लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। रेड क्राॅस स्कूल प्रबंधन ने अवैध तरीके से दुकान लगाने वाले लाेगों के खिलाफ शिकायत की थी। इसके चलते कार्रवाई की गई है। 

कार्रवाई के दौरान लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से कार्रवाई नहीं करने की अपील की। 15 दिन पहले भी नगर निगम की तरफ से कैसरबाग में अवैध तरीके से दुकान लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दौरान ठेले और सामान भी जब्त किया गया था। वहीं, नगर निगम के अधिकारियों से लोगों ने वेंडिंग जोन अलॉट करने की अपील की है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां