शादी का झांसा देकर यौन शोषण, युवती गर्भवती एक बेटे को दिया जन्म!
चिनहट पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गोसाईंगंज थाने में दर्ज है केस
लखनऊ। गोसाईंगंज में प्राइवेट बैंक में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका नाम सुमित यादव है। यह गाजीपुर के कासिमाबाद का रहने वाला है। चिनहट पुलिस ने शनिवार को उसे पकड़ा है। मामले में सुल्तानपुर की रहने वाली युवती ने केस दर्ज कराया था।
पीड़िता के मुताबिक, वर्ष 2020 से वह बैंक में काम कर रही है। बैंक में ही काम करने वाले सुमित ने पहले उससे दोस्ती की। फिर, प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा किया। इसके बाद चिनहट इलाके में किराये का कमरा लेकर पति की तरह उसके साथ रहने लगा। इस दौरान आरोपी ने बार-बार उसका यौन शोषण किया। बाद में शादी की बात कहने पर वह टालमटोल करने लगा। इस बीच युवती गर्भवती हो गई। उसने एक बेटे को जन्म दिया।
पीड़िता का आरोप है कि बीती 25 फरवरी को सुमित अपनी मां की बीमारी का बहाना करके गांव चला गया। वहां उसने अपना फोन बंद कर लिया। सुमित की हरकत से परेशान होकर पीड़िता ने अप्रैल महीने में गोसाईंगंज थाने में यौन शोषण का केस दर्ज कराया। जांच में मामला चिनहट का निकला तो गोसाईंगंज पुलिस ने केस चिनहट थाने ट्रांसफर कर दिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी सुमित यादव को मोहनलालगंज के रानीखेड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी मौजूदा समय में रानीखेड़ा इलाके में किराये के मकान में रह रहा था।
टिप्पणियां