डायट में सात दिवसीय भाषा समर कैंप शुरू
बस्ती - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को सात दिवसीय भाषा समर कैंप का शुभारंभ हुआ। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके भाषा समर कैंप का शुभारंभ किया। डायट प्राचार्य ने कहा कि इस समर कैंप का उद्देश्य एक से अधिक भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए प्रेरित कर बहु भाषावाद को बढ़ावा देना है और मातृभाषा के अलावा अन्य भारतीय भाषा में बातचीत करने में कौशल हासिल कर सक्षम बनाना है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। पहले दिन संस्थान के सभी प्रशिक्षुओं ने विभिन्न भाषाओं में हस्ताक्षर के साथ ही बंगाली, मराठी, पंजाबी और मलयालम भाषाओं में सामान्य बातचीत प्रस्तुत किया। कई अन्य भाषाओं की गिनती, वर्णमाला का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। कार्यक्रम की नोडल प्रवक्ता वंदना चौधरी ने बताया कि द्वितीय दिवस में वर्चुअल सिटी टूरध्रियल लाइफ कन्वर्सेशन प्रैक्टिस, तृतीय दिवस में आर्ट म्यूजिक डांस पेंटिंग, चतुर्थ दिवस में स्थानीय भोजन( नेम ऑफ स्पाइस वेजिटेबल फ्रूट्स ), पंचम दिवस कल्चर अप्रिशिएसन डेवलपमेंट ऑफ लिसनिंग स्किल्स अवेयरनेस ऑफ द लोकल हीरोज आर्म्ड फोर्स, फ्रीडम फाइटर्स, आर्टिस्ट, छठवें दिन नॉलेज ऑफ हिस्ट्री जियोग्राफी बाई नोइंग द नेम ऑफ रिवर्स माउंटेन हिस्टोरिकल माउंटेंस और सातवें दिन मोटिवेशन एंड क्लोजर बिंदु पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ ऋचा शुक्ला, अलीउद्दीन खान, कुलदीप चौधरी, इमरान खान, अमन सेन, डॉ रविनाथ, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, कल्याण पाण्डेय, शशि दर्शन त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां