संत समाज ने निकाली गोमती गौरव पदयात्रा

हनुमान मंदिर पर पहुंचकर पदयात्रा का हुआ समापन

संत समाज ने निकाली गोमती गौरव पदयात्रा

लखनऊ। लखनऊ में संत समाज ने रविवार को गोमती गौरव पदयात्रा निकाली। गोमती से जल लेकर मनकामेश्वर महादेव को जलाभिषेक के बाद गोमती गौरव पदयात्रा आरम्भ हुई। बाबूगंज, गोकर्णनाथ मार्ग, मोहन मेकिन तिराहे से पक्का पुल होते हुए लेटे हुए हनुमान मंदिर पर पहुंचकर पदयात्रा का समापन हुआ। गोमती की स्वच्छता और नदियों की रक्षा के लिए पदयात्रा में मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी, हनुमंत धाम के महंत बाबा रामसेवक दास, चिन्मया मिशन के प्रमुख कौशिक चैतन्य जी महाराज, लेटे हुए हुनमान मंदिर के प्रबंधक डाक्टर विवेक तांगड़ी, महंत मुस्कान दिनेशानंद मुख्य रुप से शामिल हुए।

इसके अलावा लोक भारती संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेन्द्र पाल, अध्यक्ष विजय बहादुर सहित तीन सौ लोगों ने पदयात्रा की।कुकरैल नदी के भगीरथ से सम्मानित अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गोमती गौरव पदयात्रा जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है, गोमती नदी की स्वच्छता और अविरलता के लिए यह पहला कदम उठाया गया है। इसमें संत समाज का सानिध्य मिला है। इसके बाद आगे गोमती नदी को लेकर और भी कार्यक्रम किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि लोक भारती सहित तमाम सामाजिक संगठनों के कार्यकतार्ओं ने गोमती गौरव पदयात्रां में भागीदारी की। गोमती को स्वच्छ करने के लिए आगे और भी अभियान चलेगा। नये लोगों को जोड़ा जायेगा और घाटों पर स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे। समापन के अवसर पर संतों की ओर से मिले पाथेय में गोमती और अन्य नदियों को लेकर सारी बातें स्पष्ट हो गयी हैं।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
साउथैम्प्टन ।काउंटी चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी है। हैम्पशायर की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा...
बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अब 5 जुलाई को आयोजित होगा
एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश