कभी हिम्मत न हारो तुम, मुसीबत टल ही जाएगी,अंधेरी रात है तो क्या, रश्मि फिर कल भी आयेगी 

कभी हिम्मत न हारो तुम, मुसीबत टल ही जाएगी,अंधेरी रात है तो क्या, रश्मि फिर कल भी आयेगी 

लखनऊ। मुसीबतों से लड़ने का साहस और लगातार मेहनत करने का जूनून हो तो हर मंज़िल आसान हो जाती है ऐसा ही कुछ कर दिखाया है लखनऊ के इंदिरानगर में  रहने वाले आनन्द मिश्रा ने जिन्हे हाल ही में (सोमवार को ) उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा लखनऊ के एक प्रतिष्ठित होटल में राइजिंग स्टार कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रेडियो के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राइजिंग स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें आनन्द मिश्रा मूलतः फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने  अपनी शुरूआती पढ़ाई-लिखाई फतेहपुर से पूरी की है जिसके बाद लखनऊ से उन्होंने मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा किया है और वर्तमान में वो आकाशवाणी  लखनऊ में रेडियो जॉकी के पद पर कार्यरत हैं।  आनन्द का बचपन से ही रेडियो जॉकी बनने का सपना था लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है आनन्द घर से आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थे और एक वक़्त ऐसा भी आया जब अपनी पढाई पूरी करने के लिए उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे।

लेकिन आनन्द ने कभी हिम्मत नहीं हारी और पढाई पूरी करने के लिए घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया ट्यूशन से मिलने वाले पैसे से खर्चा चलाना मुश्किल पड़ने लगा तो अपने दोस्तों से उधार पैसे लेकर किसी तरह पढ़ाई पूरी की इसके बाद उन्होंने अपना पहला ऑडिशन लखनऊ के  रेडियो सिटी 91.1 FM के लिए दिया जहाँ पर उनकी आवाज़ की खूब तारीफ हुई और वहां 6 महीने की इंटर्नशिप के बाद उन्हें आकाशवाणी में मौका मिला जिसके बाद लगातर वो अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रहे हैं. जब सब युवा मेडिकल ,डिफेन्स या टीचिंग  लाइन में अपनी किस्मत आजमाते है तब आनन्द का बिल्कुल नई फील्ड में करियर बनाना और तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए अपनी प्रतिभा और मेहनत बूते रेडियो में अपना नाम कमाना निश्चित रूप से युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चार धाम यात्रा बाधित, हिमाचल में 55 लोग लापता उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चार धाम यात्रा बाधित, हिमाचल में 55 लोग लापता
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार रात से जारी मूसलाधार बारिश के कारण यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के रास्ते में कई...
अमेरिकी संसद से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'ट्रंप की बड़ी जीत
 दिल्ली में पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर हट सकता है बैन
 घाना की संसद में आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
भारत की ऐसी घातक मिसाइल जो दुश्मन जमीन के अंदर ही खत्म 
 आज का राशिफल 4 जुलाई 2025:इन राशियों की चमकेगी किस्मत
छात्रा की निर्मम हत्या करने वाला प्रेमी मुठभेड़ में गिरफ्तार