नगर निगम के सफाईकर्मी को पत्थर मार सिर फोड़ा

अलीगंज थाना क्षेत्र का मामला

नगर निगम के सफाईकर्मी को पत्थर मार सिर फोड़ा

लखनऊ। अलीगंज इलाके में नगर निगम के एक सफाईकर्मी को पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ दिया। घटना रविवार को अलीगंज में कूड़ा उठाने के दौरान हुई। साथी का सिर फूटते ही कई सफाई कर्मचारी अलीगंज थाने पहुंच गए। वहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ये लोग शांत हुए। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक़ सुबह करीब 10:30 बजे अलीगंज के सेक्टर बी में सेंट माइकल स्कूल के पास में कूड़े उठाने की शिकायत कंट्रोल रूम से आई। इसके बाद नगर निगम की तरफ से अधिकृत एजेंसी शत्रुघन इंटरप्राइजेज के कर्मचारी आनंद वाल्मीकि कूड़ा उठाने के लिए गए। मौके पर कूड़ा उठा कर वह निकलने लगे तभी एक युवक ने मौके पर आकर कहा कि उनके घर के पास में भी कूड़ा पड़ा है। उसे भी चलकर हटाओ। इस दौरान आनंद ने दोबारा आकर कूड़ा उठाने की बात कही। इसपर गाली-गलौज के बाद आनंद को तीन-चार लड़कों ने पीट कर पत्थर से मार दिया। 

घटना के बाद पुलिस आनंद का मेडिकल कराने के लिए लोकबंधु अस्पताल लेकर गई है। यहां पर उनका सिटी स्कैन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें फिलहाल काम से छुट्‌टी दे दी जाएगी। वहीं, घटना के बाद नाराज कर्मचारियों ने अलीगंज थाने का घेराव किया। मौके पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग करने लगे। कर्मचारियों ने कहा कि हम सफाई कर्मचारियों की यही स्थिति रह गई है कि जब कोई चाहे हमें पीट दे रहा है। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। अचानक हुई घटना के बाद मौके पर नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे। 

इस दौरान घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। जोनल सेनेटरी ऑफिसर जितेंद्र गांधी का कहना है कि मामले की रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजी जाएगी। उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया जाएगा। वहीं, मामले में अलीगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि अज्ञात में आरोपियों के खिलाफ पीड़ित की पत्नी रंजीता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है। पीड़ित का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गांवों को भी शहरी मानकों के आधार पर मिलेगा पानी गांवों को भी शहरी मानकों के आधार पर मिलेगा पानी
हल्द्वानी। रामनगर से सटे छोई, शंकरपुर समेत 10 गांवों के पानी की किल्लत दूर करने के लिए इन्हें प्री-अर्बन गांव...
नहीं रुकेगी बिटिया की पढ़ाई, सीएम योगी ने दिया भरोसा
सोनारपुर में बड़ा रेल हादसा टला, मेटाडोर को घसीटती रही ट्रेन
सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना-चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
मंडी जिला के धर्मपुर, करसोग, नाचन, पंडोह और सराज में बारिश भारी तबाही
यमुनानगर: चोरी के सीमेंट बैग सहित टैंपो को पुलिस ने पकड़ा
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटा, एक की मौत, कई लापता, छह जिलों में बाढ़ की चेतावनी