20 मई तक बंद रहेगा लखनऊ चिड़िया घर, यूपी में बर्ड फ्लू का अलर्ट

चिड़ियाघरों, पशु-पक्षियों, गो-आश्रय स्थलों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए: मुख्यमंत्री योगी

20 मई तक बंद रहेगा लखनऊ चिड़िया घर, यूपी में बर्ड फ्लू का अलर्ट

लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान को 14 मई से 20 मई तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।  यह निर्णय गोरखपुर चिड़ियाघर में एक बाघिन की बर्ड फ्लू (H5 एवियन इन्फ्लुएंजा) से मौत की पुष्टि के बाद एहतियातन लिया गया है।  

हालांकि लखनऊ चिड़ियाघर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन संक्रमण की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।  इस दौरान चिड़ियाघर के सभी 998 वन्य जीवों की सघन निगरानी की जा रही है, और किसी भी लक्षण पर तत्काल उपचार की व्यवस्था की जाएगी।  

लखनऊ चिड़ियाघर 21 मई  से पुनः खुलने की संभावना है, बशर्ते कि इस बीच कोई नया मामला सामने न आए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां