लखनऊ। आखिरकार राजधानी के इको गार्डन में बीते 71 दिनों से अपनी प्रमुख मांगों को लेकर धरना देते आ रहे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मियों ने शुक्रवार को वापस अपने काम पर लौटने का निर्णय लिया। यूपीएसआरएलएम के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मोघा का कहना रहा कि प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के पुन: आश्वासन के बाद हुई वार्ता के बाद पूरे प्रदेश के मिशन कर्मियों की सहमति मिलने पर हम कार्य बहिष्कार से वापस आने का निर्णय ले लिया है। आगे कहा कि हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमें एचआर पॉलिसी में  निहित लाभ मिल नहीं जाते तब तक हम लड़ते रहेंगे।
 
उन्होंने उप मुख्य मंत्री से ये अपेक्षा की है कि  जल्द मिशन मुख्यालय के आला अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए उनकी 20 वीं शासकीय निकाय की बैठक जल्द कर हमारी मांगे पूरी की जाएं। आगे कहा कि यदि 20वीं शासकीय निकाय की बैठक में परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आते हैं तो लड़ाई और भी नई रणनीति से लड़ी जायेगी।