ई-लॉटरी की होली में 4 हुआ रंग-बिरंगा तो 100 बना बेरंग!
प्रेक्षक, डीएम, पुलिस व आबकारी टीम की कड़ी निगरानी में पूरी हुई आवंटन प्रक्रिया
रवि गुप्ता
- सुबह 10 से 11:45 बजे तक लखनऊ जिले के मदिरा दुकानों की खुली लॉटरी
- न-देशी शराब की 543, कम्पोजिट शॉप 400, मॉडल शॉप 56 व 42 भांग दुकानें निकलीं
लखनऊ। दिन गुरुवार, समय दोपहर 12 बजे के बाद और स्थान राजधानी का इंदिरा प्रतिष्ठान कैम्पस...एक तरफ स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम के लोग खड़े थे तो दूसरी ओर सादे पहनावे में कुछ नागरिकों का समूह आपस में बात कर रहा था, एक ने तरूणमित्र टीम को बताया कि भाई जी, चार फॉर्म डाले थे और भगवान का शुक्र रहा कि एक दुकान ई-लॉटरी में निकल आयी। वहीं इन्हीं लोगों के समूह से एक बात और छनकर आयी कि किसी बड़े और अनुभव लाइसेंसी-अनुज्ञापी ने 100 से अधिक ऑनलाइन फॉर्म भरे थे, मगर दुर्भाग्य से उसका खाता तक नहीं खुला।
जबकि वहीं पर लगे स्कैनर में कई ऐसे अनुज्ञापी दिखे जो बार-बार स्कैन कर रहे थे, कि कहीं उसमें उनकी एकाध दुकान तो नहीं आ गई। जी हां, अबकी बार बदली हुई आबकारी विभाग की ई-लॉटरी प्रणाली में कहने को तो होली की तरह अलग-अलग किस्म की मदिरा दुकानों के कई रंग भरे थे, लेकिन उक्त वाकये पर यही कहना संभवत: सही होगा कि जिसने चार फॉर्म भरे उसकी एक दुकान निकल आयी तो उसकी होली बंपर रही तो जबकि दूजे ने 100 से अधिक फॉर्म डाले और कुछ नहीं निकला तो यही माना जायेगा रंगों का यह त्यौहार उसके लिए एक तरह से बेरंग ही होकर रह गया।
आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी प्रक्रिया इन्दिरा गाँधी
प्रष्ठिान, विभूतिखण्ड गोमती नगर लखनऊ में सम्पन्न हुई।
उक्त ई-लाटरी जिलाधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति के समक्ष सम्पादित की गयी। ई-लाटरी के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ समिति सदस्य के रूप में कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस उपायुक्त अपराध कमिश्नरेट लखनऊ, नीरज वर्मा उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार, करुणेंद्र सिंह जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ उपस्थित रहें। प्रशासनिक व्यवस्था की देखरेख के मद्देनजर एडीएम ट्रांस गोमती राकेश सिंह, राकेश कुमार सिंह एडीएम वित्त/ राजस्व, ज्ञान चन्द्र गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ के अलावा फाल्गुनी सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट- 4, अंकित शुक्ला अपर नगर मजिस्ट्रेट- 7, मोहित यादव अपर नगर मजिस्ट्रेट -2, मनोज कुमार सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट-5, अंकित कुमार अपर नगर मजिस्ट्रेट- 3, सौरभ सिंह एसडीएम सदर, शिप्रा पाल अपर नगर मजिस्ट्रेट- 6, सतीश चन्द्र त्रिपाठी एसडीएम बीकेटी व बृजेश कुमार वर्मा एसडीएम मोहनलालगंज उपस्थित रहें।
ई-लाटरी की समस्त प्रक्रिया अनुराग यादव प्रमुख सचिव, आईटी व इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पर्यवेक्षण में सम्पन्न ई। ई-लाटरी प्रक्रिया में वर्ष 2025-26 के लिये देशी शराब की 543, कम्पोजिट शॉप 400, मॉडल शॉप 56 और भांग की 42 फुटकर दुकानों का अनंतिम आवंटन किया गया। ई-लाटरी के दौरान भारी संख्या में आवेदक जूपिटर हॉल में उपस्थित रहें। डीएम विशाख जी. के अनुसार उपरोक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुई।
विभागीय जानकारी के तहत सात मार्च को सभी चयनित लाइसेंसियों को उनके नये दुकान आवंटन की फीस जमा करने के लिये डीईओ कार्यालय से आदेशित किया जायेगा और जिसके लिये 12 मार्च तक का समय दिया गया है, उसमें भी यदि तय समय में फीस नहीं जमा हुआ तो बची दुकानें अगले चरण के आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा बन जायेंगी।
12 मार्च तक की है डेडलाइन...!
पूरे प्रदेश में गुरुवार को चार फेज में सम्पन्न हुई आबकारी दुकानों की ई लॉटरी प्रक्रिया के तहत देशी मदिरा की 16052 दुकानें, 9362 कम्पोजिट शॉप्स, भांग की 1459 दुकानें व 435 मॉडल शॉप के व्यवस्थापन का कार्य सम्पन्न हुआ। ऐसे में देशी मदिरा की 15906 दुकानें, 9341 कम्पोजिट दुकानें, 1317 भांग दुकानें व 430 मॉडल शॉप्स का व्यवस्थापन हुआ। जिससे लाइसेंफ फीस के तौर पर राज्य सरकार को 4278.8 करोड़ की प्राप्ति होगी।
ई लॉटरी के बाद बची हुई देशी मदिरा की 146, 21 कंपोजिट शॉप्स, भांग की 142 दुकानें व पांच मॉडल शॉप का व्यवस्थापन ई लॉटरी प्रक्रिया के दूसरे फेज में संपन्न कराया जायेगा। सभी आवंटित लाइसेंसियों को निर्देशित किया गया है कि सात मार्च शुक्रवार को संबंधित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से संपर्क करते हुए दुकानों से संबंधित तय देयतायें अनिवार्य तौर पर आगामी 12 मार्च तक जमा करा दें।
ये भी पढ़ें-मदिरा दुकानों के नये आवंटन को दी थी चुनौती!
टिप्पणियां