हर्ष ईएनटी अस्पताल रविवार को मदनी पब्लिक स्कूल हिंडन विहार में लगाएगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर : बीपी त्यागी
गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )
हर्ष ईएनटी अस्पताल और अवेकिंग इंडिया द्वारा हिंडन विहार के मदनी पब्लिक स्कूल में रविवार 19 मई को प्रातः निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए तरूणमित्र संवाददाता को डॉ. हर्ष ईएनटी अस्पताल के चेयरमैन बीपी त्यागी ने दी, उन्होंने कहा कि शिविर में ईएनटी, डेंटल, स्किन, नेत्र रोग के अलावा फिजियोथैरेपी और होम्योपैथिक की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। सुबह 10 बजे से दोपहर तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कमाल शाह फाउंडेशन भी सहयोग देगा। हर्ष ईएनटी अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि शिविर में ईएनटी, डेंटल, स्किन, नेत्र रोग के अलावा फिजियोथैरेपी व होम्योपैथिक सुविधा भी उपलब्ध रहेगी इसी के साथ सभी मरीजों को दवाईयां भी निशुल्क दी जाएंगी। बताते चलें कि हर्ष ईएनटी अस्पताल और अवेकनिंग इंडिया के द्वारा जनहित में लगातार इस तरह के कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है जोकि एक बड़ी उपलब्धि के रूप माना जाना चाहिए। डाॅ. बीपी त्यागी के द्वारा जनहित के कार्यों में भागीदारी निभाने के लिए उन्हें हर वर्ग में सराहा जाता है।
टिप्पणियां