पांचवी के छात्र का अपहरण कर मांगी दस लाख की फिरौती, फिर कर दी हत्या

गांव में रहने वाले चार लड़कों ने बनाया था प्लान, पुलिस के डर से कर दिया कांड

पांचवी के छात्र का अपहरण कर मांगी दस लाख की फिरौती, फिर कर दी हत्या

कानपुर। अरौल थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में रहने वाले खुर्शीद अनवर (13) का उसी के दोस्तों ने अपहरण कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी। जब परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर लाश को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के पास बने एक कुएं में फेंक दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों को हिरासत में लेकर शव को बरामद कर लिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अरौल थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी नजीर अहमद प्रॉपर्टी डीलर हैं। घर में पत्नी सहबर व सात बेटे और चार बेटियां हैं। खुर्शीद अनवर (13) सभी भाई बहनों में सबसे छोटा और परिवार का लाडला था। वह पांचवी कक्षा में पढ़ता था। वह रोज की तरह बुधवार की शाम करीब सात बजे जिम जाने के लिए निकला था। कई घण्टे बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जिम तक पहुंचे लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। गुरुवार की सुबह परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी बीच खुर्शीद के नंबर से उसके बड़े भाई के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें लिखा था कि तुम्हारा बेटा हमारे पास है। अगर उसे जिंदा देखना चाहते हो तो शाम तक दस लाख रुपये का इंतजाम कर लो। पुलिस को मत बताना नहीं तो उसे जान से मार देंगे।

परिजनों ने पुलिस को फिरौती भरा मैसेज दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसमें छात्र गांव के चार दोस्तों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे अनफ, अवशाद और हुसैनी को हिरासत में लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि अनवर के अपहरण की सूचना परिजनों ने पुलिस को दे दी थी। हमें लगा कि अब हम पकड़े जाएंगे इसीलिए हमने पत्थर से कई वार करके उसकी हत्या कर दी और शव को गांव से एक किलोमीटर दूर एक्सप्रेस वे किनारे कुएं में फेंक दी थी। बिल्हौर एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि छात्र का अपहरण और फिर उसकी हत्या गांव के रहने वाले चार लड़कों द्वारा की गयी है। उनकी निशानदेही पर कुएं से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अवशाद, हुसैनी और अनफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि चौथा आरोपित अज्जू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तार के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब