रंग-रंगीली सहेली कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ। नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से नव अंशिका महिला माह के अंतर्गत आयोजित “ द ग्रेट शक्तिस्वरूपा उत्सव” के चौथे चरण की तीसरी कड़ी के रूप में शनिवार को लाजवाब “रंग-रंगीली सहेली” कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर स्थित रेल विहार कॉलोनी परिसर में किया गया। इसमें फूलों की होली के साथ-साथ होली के भजन और गीतों का भी आनंद आगंतुकों ने भरपूर उठाया।
“ रंग-रंगीली सहेली ” कार्यक्रम में “होली खेले रघुवीरा”, “होलिया में उड़े गुलाल”, “आज बिरज में होरी रे रसिया” और “ रंग बरसे ” जैसे लोकप्रिय होली गीतों ने कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। इसमें लोगों ने “सेफ होली और हेल्दी होली” का संदेश देते हुए फूलों की होली, खेल कर धमाल मचाया। इस अवसर पर महिलाएं एक से बढ़कर एक साज-सज्जा करके आयीं थी जिन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष नीरा लोहानी,अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी मंजू बिष्ट, रेखा शर्मा, चन्द्र प्रभा मायर, सावित्री देवी, रचना सिंह, मीना श्रीवास्तव, पूनम पाण्डेय, ललिता सरीन, आभा सिंह, गरिमा श्रीवास्तव, शाहिन खान, रेनू जोशी, डॉ.शालिनी दत्त, आनंदिता कौशिक, पम्मी मायर, प्रीति शर्मा सहित कई अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
महिला दिवस शनिवार को मनाया गया इसलिए मार्च माह के सभी पांचों शनिवारों को, “मिशन शक्ति” को समर्पित प्रेरक कार्यक्रम “शक्तिस्वरूपा उत्सव” के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें विभिन्न वर्गों से सम्बंध रखने वाली यूपी की सशक्त बेटियों को शामिल किया जाएगा।
टिप्पणियां