बारी दिवस के रूप में मनाई गई बीर शिरोमणि रूपन जयंती
बस्ती - जनपद के हरदी बाबू में पारसनाथ रावत के आवास पर आराध्यदेव बीर शिरोमणि रूपन बारी जयंती कार्यक्रम "बारी दिवस" के रूप में मनाई गई | रावत (बारी) एकता मंच बस्ती उत्तर प्रदेश सम्बद्ध अखिल भारतीय बारी संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बारी समाज के लोगों ने आराध्य देव बीर शिरोमणि रूपन बारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और वक्ताओं ने उन्हें एक बीर योद्धा बताया |
एस के बारी की अध्यक्षता में आयोजित इस जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय बारी संघ के प्रदेश सचिव राम भवन बारी ने कहा कि रावत (बारी) एकता मंच समाज के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है | मंच प्रमुख के विशेष प्रयास से आज बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है जो जनपद. प्रदेश नहीं बल्कि समूचे भारत के लोगों में इस बात की खुशी होगी कि गणेश आपा जैसे पंचांग में आश्विन माह के शुक्ल पक्ष के महाअष्टमी तिथि को "बारी दिवस" के रूप में वर्ष 2025 के कलेण्डर में पढ़ा जायेगा |
अखिल भारतीय बारी संघ शाखा बस्ती के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार बारी ने रावत बारी एकता मंच द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है | बारी समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने कन्हैया लाल बारी ने कहा कि बहुत जल्द ही एक ऐसा कार्य देखने को मिलेगा जो बारी समाज के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम भारत बारी, अजीत कुमार एडवोकेट, आर्यन सिंह रावत, पारस नाथ रावत, सूरज सिंह रावत, आनन्द बारी, विवेक कुमार, इन्द्र जीत बारी आदि रहे |
About The Author

टिप्पणियां