बाजपेई जी! सिद्धांतों पर अटल, मार्मिक मुद्दों पर थे मुलायम: धनखड़

उपराष्ट्रपति ने दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

बाजपेई जी! सिद्धांतों पर अटल, मार्मिक मुद्दों पर थे मुलायम: धनखड़

  • राजाजीपुरम के पीएनटी ग्राउंड में लगा अटल स्वास्थ्य मेला
लखनऊ। अटल बिहारी वाजपई अपने सिद्धांतों के प्रति हमेशा अटल रहे, पर मार्मिक मुद्दों पर वोह अत्यंत मुलायम भी थे।आज अटल होते तो देख पाते कि देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।यह बातें रविवार को राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कही। उपराष्ट्रपति ने आयुष्मान भारत स्वाथ्य कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम है जो 140 करोड़ के देश में ऐसा कार्यक्रम लागू करना एक भागीरथी कार्य को मोदी के प्रयासों की सफलता है। साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की भी जमकर सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम से लोगों के स्वास्थ्य और जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि 21 सितंबर को भारतीय संसद ने महिला आरक्षण बिल पास करके इतिहास रच दिया, इस बिल के पास हो जाने से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह आरक्षण होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों ही है मतलब इसमें यह भी निश्चित किया जाएगा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को भी इस नियम के तहत आरक्षण मिलेगा।
 
यह आरक्षण सामाजिक समानता और न्याय की सुनिश्चित करेगा। उन्होंने तकनीकी पर जिक्र करते हुए कहा कि बिजली का बिल, रेलवे की टिकट, पानी का बिल जमा करने के लिए, पासपोर्ट लेने के लिए लंबी लाइन लगती थी,शासन को पारदर्शी बनाया गया है। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल,मेला आयोजक समाज सेवी नीरज सिंह एवं डीजी हेल्थ डॉ.दीपा त्यागी सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल, डॉ.निशांत निर्वाण, डॉ.गोपीलाल मौजूद रहे।इसी क्रम में नीरज सिंह ने मुख्य अथिति उपराष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।नीरज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि इस अटल स्वास्थ्य मेला करने का उद्देश्य यह है की अटल की कर्मभूमि से उन्हें यही सच्ची श्रद्धांजलि है।  मेले में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नीरज सिंह के जिंदाबाद के नारे की आवाज गूंजती रही। मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए लाइन में खड़े होकर लोग पर्चा बनवाते दिखाई दिए।
 
मेले में करीब सैकड़ों की संख्या निजी अस्पतालों ने अपने अपने स्टाल लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की साथ सरकारी अस्पतालों की भागीदारी रही।इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए सैकड़ों बैटरी चालित साइकिल भी वितरित की गई। वहीं अटल स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने के लिए दुबग्गा के रहने वाले दिव्यांग मो.इकलाक अपनी पत्नी बच्चे के साथ मेले में पहुंचे जहां उन्हें ट्राई साइकिल न मिलने से अपनी निराशा व्यक्त की। वहीं कैंपवेल रोड की रहने वाली महिला भी साइकिल लेने के लिए क्षेत्रीय पार्षद से मिलने की आश्वासन लेकर घर वापस लौट रही थी। उपराष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य पर सबसे बड़ा कुठाराघात अगर कोई करता है, तो भ्रष्टाचार करता है। भ्रष्टाचार की वजह से सामान्य व्यक्ति का काम जब रुकता है, भ्रष्टाचारी को वह संतुष्ट नहीं कर पाता, उसके दिमाग में एक भूकंप आ जाता है, वह बेचैन हो जाता है, वह बीमारी की ओर अग्रसर हो जाता है।
 
आज के दिन भ्रष्टाचारी पकड़ा जाता है, तो कानून का शिकंजा उस पर पहुंचता है। उन्होंने  कहा कि आप में कितनी भी प्रतिभा हो, कितनी योग्यता हो, कितना कौशल हो, आपका शरीर अगर स्वस्थ नहीं है तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे, और आप असहाय हो जाएंगे। हमारे वेद और शास्त्रों में स्वास्थ्य की ओर बहुत बड़ा ध्यान दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि कि हमारी लापरवाही हमारे खानपान का दोष हमारी आदतें हमें बीमारी से ग्रस्त करती हैं, स्वस्थ जीवन ही जीवन है। जब आप स्वस्थ रहेंगे तो आपका जीवन सार्थक रहेगा। पहला सुख निरोगी काया, दूजा घर में माया, कहावत का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमारे वेदों में माया से ऊपर निरोगी काया को रखा गया है। माया का भी आनंद आप तभी ले पाओगे जब निरोगी रहोगे।
 
धनखड़ ने कहा कि हमारे वेद, हमारी प्राचीन सभ्यता स्वास्थ्य के बारे में ज्ञान का भंडार है। पर हम भटक गए हैं, स्वास्थ्य के मामले में हमने अंग्रेजी को अपना लिया। उन्होंने खुशी जाहिर की कि मेरे देश का सौभाग्य है कि वर्तमान सरकार ने, आयुष मंत्रालय का गठन किया हमारी पुरानी पद्धति को अपनाया, हमारी पुरानी पद्धति कितनी कारगर हुई है दिखा दिया। मेले में तेज धूप के बीच लोग जमे रहे,और पानी पीने के लिए इधर उधर भटकते रहे। मेले में लगे स्टालो पर भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भारी पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता समेत नगर क्षेत्र के पार्षद भी मौजूद रहे।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां