मतगणना कार्मिको का विधानसभा वार रैण्डमाईज़ेशन किया गया

ज़िला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी राजस्व, NIC सूचना विज्ञान अधिकारी भाग लिया

मतगणना कार्मिको का विधानसभा वार रैण्डमाईज़ेशन किया गया

लखनऊ।  कलेक्ट्रेट NIC केंद्र में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी लखनऊ सूर्य पाल गंगवार के द्वारा 04 जून को होने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन और 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना हेतु मतगणना कार्मिको का विधानसभा वार द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में किया गया। 
 
ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में (केवल सरोजनीनगर विधानसभा को छोड़कर)14-14 टेबल EVM की गणना हेतु, सरोजनीनगर विधानसभा में EVM गणना हेतु 18 टेबल, 1-1 टेबल ARO रहेगी। इस प्रकार प्रत्येक विधानसभा में 15 टेबल(सरोजनीनगर विधानसभा को छोड़कर) की व्यवस्था की गई है। सरोजनीनगर विधानसभा में 18 Evm गणना हेतु और 1 ARO टेबल की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने बताया कि हर टेबल पर 1 मतगणना पर्यवेक्षक, 1 मतगणना सहायक, 1 माइक्रो अब्ज़र्वर और 1 चतुर्थ श्रेणी के कार्मिक की ड्यूटी होगी, साथ ही साथ हर विधानसभा में 2-2 मतगणना संकलन पर्यवेक्षको की भी ड्यूटी को निर्धारित किया गया है।  ज़िला निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षकगणों द्वारा रैंडम संख्या बता कर रैण्डमाईज़ेशन की प्रक्रिया को प्रारम्भ किया।
 
6
 
इस प्रक्रिया में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो अब्ज़र्वरो और चतुर्थ श्रेणी के कार्मिको के साथ मतगणना संकलन पर्यवेक्षक की ड्यूटी रेंडमली निर्धारित की गई।  रैण्डमाईज़ेशन में लोक सभा निर्वाचन हेतु कुल 843 और 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन हेतु कुल 107 कार्मिको की ड्यूटियों को निर्धारित करते हुए ड्यूटी आदेश जारी किया गया। लोकसभा निर्वाचन हेतु जिसमे 175 मतगणना पर्यवेक्षक, 175 मतगणना सहायक, 175 माइक्रो अब्ज़र्वरो, 175 चतुर्थ श्रेणी कार्मिक, 18 मतगणना संकलन पर्यवेक्षक और 09 मतगणना संकलन सहायक की ड्यूटियों को लॉक किया गया।
 
इसी प्रकार 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 19 मतगणना पर्यवेक्षक, 19 मतगणना सहायक, 19 माइक्रो अब्ज़र्वरो, 19 चतुर्थ श्रेणी कार्मिक, 02 मतगणना संकलन पर्यवेक्षक और 01 मतगणना संकलन सहायक की ड्यूटियों को लॉक किया गया। सभी के ड्यूटी आर्डर तैयार किये जा रहे है सभी सम्बंधित विभागों को सभी ड्यूटी आर्डर उपलब्ध कराए जा रहे है। जिनको विभाग तुरन्त तामिला करा कर अवगत कराएं। साथ ही बताया कि 3 जून को इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में अपराह्न 1 बजे से मतगणना कार्मिको की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है। रैण्डमाईज़ेशन प्रक्रिया में ज़िला निर्वाचन अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी राजस्व राकेश कुमार सिंह, NIC सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्ण मोहन ने भाग लिया।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 प्रभारी मंत्री ने युवाओं, उद्यमियों एवं कारीगरों का गौरव सम्मान कर किया उत्साहवर्धन प्रभारी मंत्री ने युवाओं, उद्यमियों एवं कारीगरों का गौरव सम्मान कर किया उत्साहवर्धन
बस्ती - मंत्री, प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण मामले, उ.प्र./जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश दिवस 2025...
विधायक अजय सिंह के सहयोग से 1800 यात्री महाकुंभ के लिए रवाना
कप्तानगंज में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का भव्य स्वागत
योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेंगी - आशीष पटेल
डिजिटल वारियर्स कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में दी गई जानकारी
टीबी मुक्त अभियान के तहत हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रूक्मिणी और कन्हैया का विवाह जीव और ईश्वर का मिलन