शिवाजी मार्ग व्यापार मंडल का हुआ वार्षिक सम्मेलन
लखनऊ। राजधानी के ऐशबाग स्थित होटल में शिवाजी मार्ग व्यापार मंडल का वार्षिक सम्मेलन अध्यक्ष गोपाल दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वहीं लखनऊ व्यापार मण्डल से वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा को अंग वस्त्र में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।साथ ही सम्मेलन में उपस्थित सभी सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी समस्याओं से सदन को अवगत कराते हुए कहा कि शिवाजी मार्ग पर पूर्व से निर्मिम शुलभ शौचालय तोड़ दिया गया और जीएसटी की नोटिस लगातार भेजी जा रही हैं। महामंत्री अतुल त्रिपाठी ने कहा कि शिवाजी मार्ग की कमेटी जो कि आज 5 वर्ष पूरे कर लिए है,
जिसमें मुख्य रूप से लखनऊ व्यापार मण्डल की अहम भूमिका रहीं और व्यापारियों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा है । इसी क्रम में व्यापारियों ने अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के साराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। बैठक ेके दौरान गिनाई गयी समस्याओं का समाधान के लिए रणनीति तय की गयी। अध्यक्ष गोपाल दीक्षित सभी व्यापारियों की समस्या को ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि जिलाधिकारी की बैठक में यह सभी विन्दुओं को रखा जायेगा। आपकी समस्या का निदान कराने की कोशिश की जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से गोपाल दीक्षित, अतुल त्रिपाठी, अभिनव गुप्ता , समीर जायसवाल, मनमोहन सक्सेना, अशोक कुमार अग्रवाल, अजीत तिवारी, कृष्णकुमार अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, मोहन लाल अरोरा अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।
टिप्पणियां