युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं अजय राय : आसिफ सैफी 

युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं अजय राय : आसिफ सैफी 

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला के आव्हान  पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अंजय राय का एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर आज जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया। और बस अड्डे चौराहे पर फल वितरण किए। आसिफ सैफी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का एक वर्ष का कार्यकाल बेहद सफल रहा है। अजय राय के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन विषेष रूप से कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में उम्मीद से कहीं अधिक फलता प्राप्त की। अजय राय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में बड़ी शिकस्त दी है। आसिफ सैफी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और युवा उनके क्रांतिकारी नेतृत्व से प्रभावित होकर युवा कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। ब्लड डोनेट कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला सलीम अहमद (सैफी) राजीव गांधी विचार मंच के प्रदेश महासचिव डॉ बाबू सिंह आर्य, एन एस यू आइ के प्रदेश महासचिव संदीप कुशवाह, युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव चिराग कश्यप, कृष्ण कुमार, सोनू, पूर्व महासचिव विक्रांत चौधरी, एससी-एसटी महानगर अध्यक्ष आशीष प्रेमी सहित आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां