डीएम आवास से चंद कदम दूर बिक रही मिलावटी शराब!
क्वार्टर रम की बोतल का ढक्कन सीलबंद नहीं, सीधे खुल जा रहा वीडियो मौजूद
By Harshit
On
- पूर्व में भी कई बार मिलीं ओवर रेटिंग, रात 10 के बाद दुकान खुलने की शिकायतें
लखनऊ। बीते शुक्रवार की शाम एक उपभोक्ता ने डीएम आवास से चंद कदम दूर हजरतंगज तुलसी थियेटर के पास स्थित चाइना बाजार मदिरा दुकान से ऑनलाइन 160 रुपये पेमेंट करते हुए बकॉर्डी का एक क्वार्टर रम लिया। इसके बाद आगे जाकर जब उसने बोतल की सील खोलनी चाही, तो पूरा बंद ढक्कन सीधे उसके हाथ में आ गया...मतलब रम की बोतल सीलबंद नहीं थी। वैसे बता दें कि पूर्व के दिनों में भी इस मदिर दुकान और इसके मॉडल शॉप को लेकर कई बार बार शिकायतें की जा चुकी हैं, जिसमें ओवर रेटिंग से लेकर रात्रि 10 बजे के बाद भी आधा शटर गिराकर शराब बेचने का मामला शामिल रहा।
मगर अब चूंकि कुछ ही दिनों पहले बड़े पैमाने पर शासन के निर्देश पर आबकारी विभाग मुख्यालय प्रशासन ने लखनऊ जनपद सहित कई अन्य जनपदों के जिला आबकारी अधिकारी व सहायक आबकारी आयुक्तों का तबादला कर दिया है। इसके बाद तो लखनऊ जनपद या फिर शहरी क्षेत्र में अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियों अंडरग्राउंड तरीके से तेजी से चल रही हैं।
आलम यह है कि इस दुकान के बाहर न तो आबकारी विभाग द्वारा जारी कोई आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर लिखा है और न ही कोई जवाबदेही तो ऐसे में पूरा पैसा देने के बाद भी यदि शौकीनों को मिलावटी, नकली शराब परोसी जायेगी तो इसमें किसका दोष माना जाये। वैसे बता दें कि वर्तमान समय में चूंकि लखनऊ जनपद की बची-खुची मदिरा दुकानों के व्यवस्थापन का काम चल रहा है तो ऐसे में फील्ड पर आबकारी निरीक्षकों की चेकिंग प्रक्रिया काफी सुस्त हो गई है जिसका बेजां फायदा ऐसे मदिरा दुकान वाले उठा रहे हैं।
क्या बोले आबकारी विभाग के जिम्मेदार...!
क्या बोले आबकारी विभाग के जिम्मेदार...!
वहीं जब मिलावटी शराब से जुड़े उपरोक्त मुद्दे पर लखनऊ परिक्षेत्र के उप आबकारी आयुक्त नवीन वर्मा से बात की गई, उन्होंने पहले तो उक्त मदिरा दुकान का लखनऊ में लोकेशन पूछा, फिर पूरा प्रकरण और आगे कहा कि वो तुरंत ही इस मामले को दिखवाते हैं।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 19:05:26
लखनऊ। एसकेएम ने लोगों से नौ जुलाई को श्रमिकों की आम हड़ताल को जोशपूर्ण समर्थन देने की अपील की है।...
टिप्पणियां