शादी के नाम पर झांसा देकर आबरू लूट रहा यह बिल्डर!
लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दे कर उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। राजधानी के दरिंदे सतपाल सिंह बिल्डर जैसे लोग बेटियों की इज्जत तारतार करने में लगा हुआ है। चर्चित बिल्डर सतपाल सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाली पीड़िता का पिछले पांच सालों से शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण किया।
आरोप है कि जब उसने शादी की बात की तो जान से मारने की धमकी और अश्लील फोटो वायरल करने की बात कहकर उसका मुंह बंद कर दिया। 2023 में अपने बच्चे को गंवाने वाली पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सतपाल सिंह उनके पिता गिरीश कुमार सिंह माता पंकज सिंह भाई यशपाल सिंह बहन रिचा सिंह और उनके सगे रिश्तेदार के खिलाफ संगीत धाराओं में मुकदमा कराकर मुख्यमंत्री और डीजीपी को शिकायत पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। राजधानी के चर्चित बिल्डर सतपाल सिंह से पीड़िता की मुलाकात पांच साल पहले एक प्लाट खरीदने की सिलसिले में हुई थी सतपाल सिंह ने पीड़िता को आश्वासन दिया था कि वह उसको सस्ते दाम पर प्लांट दे देंगे। प्लाट देने के बहाने सतपाल अक्सर पीड़िता को अपने ऑफिस और अपने फ्लैट पर बुलाने लगे यही नहीं सतपाल ने अपने घर वालों से भी मुलाकात कराई। कुछ समय बाद सतपाल ने पीड़िता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे पीड़िता और उसके परिवार ने मान लिया सतपाल के पिता गिरीश सिंह,माता पंकज सिंह भाई यशपाल सिंह और बहन रिचा ने पीड़िता की गोद भराई भी की। इससे पीडित को विश्वास हो गया कि सतपाल से आप उसकी शादी हो जाएगी। सतपाल ने कई बार पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। आरोप है कि 2023 को जब वह गर्भवती हुई तो उसका जबर्दस्ती गर्भपात करा दिया गया। इसमें बिल्डर सतपाल सिंह के पिता गिरीश कुमार सिंह माता पंकज सिंह भाई यशपाल सिंह और बहन रिया सिंह सभी शामिल थे। पीड़िता का गर्भपात करने के बाद सतपाल के परिजनों ने कहा कि हमारी बेटी की शादी हो जाने दो उसके बाद तुम्हारी शादी सतपाल से कर देंगे। सतपाल के परिवार जनों पर विश्वास कर पीड़िता कुछ नहीं बोली। सतपाल उसके बाद भी लगातार पीड़िता का यौन शोषण करता रहा बहन की शादी हो जाने के बाद भी सतपाल सिंह और उसके परिवारजन शादी से टालमटोल करने लगे तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इस पर सतपाल ने उसे अपनी गाड़ी में बैठकर पिस्टल उसके मुंह में डालकर धमकी दी कि तुम्हारी खोपड़ी उड़ा दूंगा और तुम्हारी कई अश्लील फोटो और वीडियो हमारे पास है। पूरी दुनिया को दिखा दूंगा सतपाल और उसके घर वालों ने दहेज में पांच करोड रुपए और लग्जरी गाड़ी मांगते हुए कहा कि जब तुम यह सब दोगी तो तुम्हारी शादी सतपाल सिंह से करवा दूंगा। सतपाल के सगे रिश्तेदार जितेंद्र सिंह और कुछ दोस्तों ने बीच में आकर लिखित समझौता कराया कि 25 मार्च 2025 तक आपकी शादी हर हाल में हो जाएगी। 25 मार्च बीतने के बाद भी जब सतपाल ने पीड़िता से शादी नहीं किया तो उसने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में सतपाल सिंह उसके पिता गिरीश कुमार सिंह माता श्रीमती पंकज सिंह भाई यशपाल सिंह और बहन रिचा सिंह के साथ-साथ जितेंद्र सिंह सिंह के खिलाफ गर्भपात करने मारपीट करने जबरदस्ती संबंध बनाने आर्थिक उत्पीड़न करने धमकी देने सहित अनेक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी उत्तरी निपुण अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के इस मामले की पूरी संज्ञान दिया जा चुका है। मामला बहुत ही गंभीर है दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। पीड़िता को अवश्य न्याय दिलाया जाएगा दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चर्चित बिल्डर सतपाल सिंह राजधानी की कई अवैध सोसाइटियों में मकान बनाने का काम करता है मोहनलालगंज सुल्तानपुर रोड चिनहट रोड सफेदाबाद बाराबंकी पर कई कॉलोनी का निर्माण अवैध तरीके बिना नक्शा पास कराए कर रहा है। एलडीए के बीसी के आदेश पर सतपाल सिंह की अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चल चुका है कई अवैध कॉलोनीयों की जांच की जा रही है जल्दी उन्हें भी ध्वस्त किया जाएगा।
टिप्पणियां