वासंती बयार से सर्दी के तेवर पस्त, अगले सप्ताह फिर सर्दी का पलटवार

वासंती बयार से सर्दी के तेवर पस्त, अगले सप्ताह फिर सर्दी का पलटवार

जयपुर। बसंत पंचमी से पहले ही प्रदेश में वासंती बयार बहने पर अब सर्दी के तेवर पस्त हो चले हैं। हालांकि, सुबह-शाम के समय हल्की सर्दी का असर अभी है लेकिन दिन में धूप की तपिश का अहसास भी लोगों को हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बाद प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने व सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना जताई है। दिन में तेज धूप होने के बावजूद राजस्थान के कई इलाके अब भी घने कोहरे की मार झेल रहे हैं। अलवर, करौली, नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़), सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) सहित तमाम इलाकों में शनिवार सुबह भी घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई।

राजस्थान में इस सीजन दिसंबर-जनवरी में औसत सर्दी रही। अब फरवरी में ठंडक कम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने फरवरी में राजस्थान के अधिकांश हिस्से में तापमान औसत से ऊपर होने की संभावना जताई है।

इस महीने बारिश (पश्चिमी विक्षोभ) भी कम होने का अनुमान है। तीन फरवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तर-पूर्वी (भरतपुर, जयपुर और बीकानेर) संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर समेत अन्य शहरों में आसमान साफ रहा और धूप निकली। पश्चिमी राजस्थान में दिन में हवा चलने से यहां दूसरे दिन भी अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट हुई, जिससे यहां दिन में गर्मी कम हुई।

प्रदेश के दो-तीन शहरों को छोड़कर ज्यादातर भागों में रात का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा रहा। अजमेर में 12.2, भीलवाड़ा में 9.8, वनस्थली में 10.6, अलवर में 7.5, पिलानी में नाै, सीकर में 9.3, कोटा में 12.8, चित्तौड़गढ़ में 9.5, डबोक में 9.5, धौलपुर में 12.3, अंता बारां में 9.3, डूंगरपुर में 6.8, सिरोही में 7.3, फतेहपुर में 8.3, करौली में 9.8, दौसा में 9.5, माउंटआबू में छह, बाड़मेर में 12.2, जैसलमेर में 11.6, जोधपुर में 11.5, फलोदी में 11.8, बीकानेर में 12, चूरू में 10.1, श्रीगंगानगर में 6.1, नागौर में 8.4 और जालोर में आठ डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने से तापमान में गिरावट हो रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
कोलकाता ।आईआईटी खड़गपुर ने तीसरे वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद आसिफ कमर की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर...
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित